
sirohi
पिण्डवाड़ा. उच्चतम न्यायालय की ओर से बजरी खनन पर रोक के बावजूद यहां झाड़ोली से गुजर रही झांकर नदी में बजरी माफिया रात- दिन अवैध खनन कर रहे हंै। यहां रीको एरिया, सिरोही रोड, हाउसिंग बोर्ड समेत आस-पास के गांवों में बजरी परिवहन हो रही है। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।
रास्ता तोड़ा, जगह-जगह गड्ढे
बजरी खनन के कारण खेतों के रास्तों को भी जगह-जगह से खोद कर गड्ढे कर दिए हैं। ऐसे में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से बजरी उदयपुर बाजार में खुलेआम बिक रही है। मोरस पुलिस चौकी व पुलिसकर्मियों की गश्त के दौरान रात भर बिना रॉयल्टी व ओवरलोडिंग डम्पर जा रहे हैं।
इनका कहना है...
अवैध बजरी को लेकर पुलिस व खनन विभाग से चर्चा कर, माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- जयपालसिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी, पिण्डवाड़ा
खेत का रास्ता खराब करने के कारण जिला कलक्टर से शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
- चन्द्रप्रकाश पुरोहित, किसान, झाड़ोली
Published on:
20 Mar 2020 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
