21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sirohi News: शादी वाले घर मची चीख-पुकार, 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी दूल्हे की कार,भाई की मौत

Sirohi Accident News: हादसे में दूल्हा सहित पाँच लोग घायल हो गए, जबकि दस वर्षीय दूल्हे के ममेरे भाई की मृत्यु हो गई।

2 min read
Google source verification
sirohi car accident

सिरोही: पोसालिया। पुलिस थाना पालड़ी एम अन्तर्गत पिण्डवाड़ा-ब्यावर फोरलेन हाइवे 62 पर रिलायंस पैट्रोल पम्प के समीप सोमवार सुबह 6 बजे एक ट्रोला चालक ने आकराभट्टा (आबूरोड) से रानी (पाली) जा रही दूल्हे की कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार करीब 15 फीट गहरे नाले में गिर गई। हादसे में दूल्हा सहित पाँच लोग घायल हो गए, जबकि दस वर्षीय दूल्हे के ममेरे भाई की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया।

थानाधिकारी पुलिस उप निरीक्षक हुकमसिंह भाटी ने बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार पुत्र रामलाल बंजारा निवासी आकराभट्टा आबूरोड ने रिपोर्ट दी कि ट्रोले की टक्कर से कार पन्द्रह फीट गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसके दरवाजे जाम हो गए। पास में मकान में रहने वाले कुछ लोगों ने दूल्हे सहित सभी को कार से बाहर निकाला और इनके साथियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही दूसरे बारात वाले भी लौटकर मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: सावधान! इन कॉल गर्ल्स से बचकर रहना, नहीं तो गए काम से

हादसे की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सोमाराम मीणा, पुलिस आरक्षी जितेंद्रपाल सहित मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सिरोही के जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दूल्हे के ममेरे भाई अनंत (10) पुत्र मुकेश बंजारा की मौत हो गई। कार में सवार दूल्हा आकाश बंजारा के साथ ही मुकेश बंजारा, आंचल, वर्षा, सचिन और चेतन गंभीर घायल हो गए। मृतक अनंत के शव का परीक्षण करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया। थानाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में घायल मुकेश, सचिन और चेतन की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि वर्षा और आंचल का इलाज सिरोही अस्पताल में जारी है।

दूल्हा सहित 6 जनों को भेजा दुल्हन के घर

सड़क हादसे में दूल्हा के भाई की मौत के बाद गमगीन माहौल में दूल्हा आकाश बंजारा की बारात के साथ उसके परिवार के 6 लोग शादी के लिए रानी जिला पाली रवाना हुए। जबकि बस में सवार सभी बाराती वापस घर लौट गए।

यह भी पढ़ें: अजमेर दरगाह आए जायरीनों की कार खड़े ट्रक में घुसी, महिला की मौत; पति और बेटे के हाथ-पैर फ्रैक्चर


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग