20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

Guru Purnima: पत्रिका की पहल पर रचा इतिहास, लाखों शिष्यों ने नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प-VIDEO

सामाजिक सरोकारों में अग्रणी राजस्थान पत्रिका की पहल पर सोमवार को गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व में मारवाड़- गोडवाड़ की धार्मिक धरा ने इतिहास रचा। इस पावन पर्व पर मठ-मंदिरों में संत-महात्माओं, साध्वियों और स्कूलों में शिक्षकों ने अपने शिष्यों को नशामुक्त समाज और पर्यावरण की स्वच्छता और संरक्षित रखने का पवित्र संकल्प दिलाया।

Google source verification

Guru Purnima, drug de-addictionसिरोही. सामाजिक सरोकारों में अग्रणी राजस्थान पत्रिका की पहल पर सोमवार को गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व में मारवाड़- गोडवाड़ की धार्मिक धरा ने इतिहास रचा। इस पावन पर्व पर मठ-मंदिरों में संत-महात्माओं, साध्वियों और स्कूलों में शिक्षकों ने अपने शिष्यों को नशामुक्त समाज और पर्यावरण की स्वच्छता और संरक्षित रखने का पवित्र संकल्प दिलाया। पाली, जालोर, सिरोही के सभी बड़े और छोटे करीब सौ से अधिक धार्मिक स्थलों और कई स्कूलों में शपथ-संकल्प का आयोजन हुआ। जिसमें गुरुओं ने अपने शिष्यों को नशामुक्ति व अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया। कई जगह पौधारोपण हुआ तो कई जगह भक्तों को उपहार स्वरूप पौधे बांटे गए।


सिरोही जिले में यहां हुए कार्यक्रम
सिरोही के नवीन भवन स्कूल, पुराना भवन स्कूल, अणगौर स्कूल, वराड़ा स्कूल

रेवदर : बुढेश्वर महादेव मंदिर रेवदर, राउमावि रेवदर

माउंट आबू : राउमा विद्यालय, राबाउमा विद्यालय

सरूपगंज : राबाउमावि, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोधरा माता रोहिड़ा

जावाल : राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय जावाल

मंडार : रामचन्द्र मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर, राजेश्वर विद्या मंदिर

पोसालिया : बाबा रामदेव आश्रम खन्दरा, देवमुनि आश्रम हनुमानजी मंदिर खन्दरा, पुलिस थाना पालड़ी एम

आबूरोड : ब्रह्माकुमारी आबूरोड

कालन्द्री : राणेश्वर महादेव मंदिर

आप भी लें नशामुक्त समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़