17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माउंट आबू में साढ़े पांच इंच बरसा पानी, नक्की झील व झरने देखने उमड़े पर्यटक

सिरोही जिले में 12 बांधों पर फिर से चली चादर

2 min read
Google source verification
माउंट आबू में साढ़े पांच इंच बरसा पानी, नक्की झील व झरने देखने उमड़े पर्यटक

माउंट आबू में साढ़े पांच इंच बरसा पानी, नक्की झील व झरने देखने उमड़े पर्यटक

Heavy rain alert in Rajasthanसिरोही. जिलेभर में शनिवार शाम को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। जिलेभर में अच्छी बारिश होने से नदी-नालों में एक बार फिर से तेजी से पानी बहने लगा है। रात भर रुकरूक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। वहीं रविवार को भी अल सुबह से ही जिलेभर में अच्छी बारिश होने से जिले के अधिकांश बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। अच्छी बारिश होने से पानी से लबालब भरे सिरोही जिले के 12 बांधों पर फिर से चादर चल रही है। जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं, लोगों को भी गर्मी से निजात मिली है। बीते 24 घंटे में पर्यटन स्थल माउंट आबू में साढे पांच इंच और सिरोही में 45 एमएम बारिश हुई।


माउंट आबू में हुई मूसलाधार बारिश के चलते आबूरोड-माउंट आबू मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक पहाडि़यों पर जगह जगह झरने चलने लगे हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। माउंट की नक्की झील, लोअर कोदरा बांध समेत सभी जलाशय ओवरफ्लो होने से फिर से चादर चल रही है।

बाड़े की दीवार गिरने से 9 भेड-बकरी मरी
पोसालिया के समीप जोगापुरा ग्राम पंचायत के वाडका गांव में शनिवार रात्री में दीवार गिरने से नौ भेड-बकरियों की मौत हो गई और छह घायल हो गई। सिरोही जिला मुख्यालय पर भी रविवार अल सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश अच्छी होने से मातर माता पहाड़ी पर फिर से झरने बहने लगे। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

इन बांधों पर फिर से चली चादर
सिरोही जिले में अच्छी बारिश होने से जिले के 12 बांधों पर फिर से चादर चलने लगी है। जिले के अधिकांश बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। जिले के वेस्ट बनास, टोकरा, भूला, कादम्बरी, बगेरी, वासा, मंडार नाला प्रथम, गिरवर, कुईसांगना, वालोरिया, चिनार, महादेव नाला पर चादर चल रही है।
जिले में हुई बारिश

जिले में हुई बारिश


आबूरोड 18

माउंट आबू 137
रेवदर 36

सिरोही 45
पिण्डवाड़ा 38

शिवगंज 33