
जवाई नदी के बहाव में फंसी चार जिंदगी, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान
heavy rain alertशिवगंज. जवाई बांध के केचमेंट एरिया में हुई तेज बारिश की वजह से जवाई सिंचाई खंड विभाग के अधिकारियों की ओर से अचानक खोले गए तीन गेट से निकली प्रचुर जलराशि की वजह से जवाई नदी में यकायक जलस्तर बढ़ गया। इस वजह से देवली गांव के समीप कुएं की मरम्मत कार्य में जुटे चार श्रमिक तेज बहाव में फंस गए। इन श्रमिकों में तीन पुरुष व एक महिला शामिल थी। एसडीआरएफ की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर चारों जिन्दगियों को बचा लिया। इस दौरान विधायं संयम लोढा, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित कई अधिकारी देर रात तक मौके पर डटे रहे।
जानकारी के अनुसार जवाई बांध में जलस्तर बढ़ने से सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बिना कोई पूर्व सूचना के जवाई बांध के तीन गेट खोल दिए। इससे जवाई नदी में अचानक पानी बढ़ गया। बड़गांव के देवली के समीप नदी में कुएं की मरम्मत के कार्य में जुटे चार आदिवासी मजदूर पानी के तेज बहाव में फंस गए। नदी के पानी के बहाव में फंसने की जानकारी प्रशासन को मिलने पर हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके की तरफ रवाना हुए।
सूचना पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा भी पहुंचे और हालात की जानकारी ली। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नाव की सहायता से कुएं के समीप फंसे युवकों तक पहुंचने के प्रयास शुरू किए। मगर पानी का बहाव ज्यादा होने तथा अंधेरा बढ़ने से बचाव कार्य में दिक्कतें आई। आखिरकार रात को पानी के तेज बहाव में फंसे सभी श्रमिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उनके सुरक्षित बाहर आने पर सबने राहत की सांस ली।
इधर, जिला प्रशासन ने बारिश को देखते हुए जवाई नदी क्षेत्र और आसपास के गांवों के लोगों को नदी क्षेत्र में नहीं जाने के लिए अलर्ट किया है। बारिश से बांध में जल स्तर बढ़ने से पानी छोडा जा रहा है। जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
Published on:
17 Sept 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
