heavy rain in rajasthanसिरोही। जिले में एक दिन पहले हुई झमाझम बारिश से अभी नदी नाले उफान पर है। पिछले तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश से जिले के 14 बांध लबालब होकर चादर चल रही है। जिससे नदी नालों में तेज बहाव से पानी बह रहा है। सिरोही जिले के जावाल कस्बे में आज सुबह कस्बा निवासी तीन बालक जावाल के पास कृष्णावती नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहराई में जाने व नदी के तेज बहाव के चलते तीनों बच्चे पानी में डूब गए। आसपास के लोगों को पता चलने पर ग्रामीण तैराकों ने उनको ढूंढने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने ग्रामीणों की सहायता से दो बच्चों को जिंदा बाहर निकाल लिया। जबकि एक बालक अभी तक लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है। इधर, बालक के नदी में डूबने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीनों बच्चों की आयु 8 से 10 साल के बीच है।
10 वर्षीय बालक लापता, तलाश जारी
जानकारी के अनुसार जावाल निवासी 10 वर्षीय बालक असलम पुत्र रफीक खां, शरीफ पुत्र मकबूल व मुन्ना पुत्र रफीक जावाल के पास कृष्णावती नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहराई में जाने व तेज बहाव के चलते तीनों बच्चे पानी में डूब गए। जिसमें से शरीफ और मुन्ना को दो बच्चों को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन 10 वर्षीय बालक असलम पुत्र रफीक खां अभी तक लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
जिला कलक्टर ने एडवाइजरी जारी की
इधर, भारी बारिश होने और आगामी दिनों में बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने सुरक्षा की दृष्टि से एडवाइजरी जारी कर जिलेवासियों को बारिश के दौरान बेवजह पानी के बहाव वाले स्थानों पर नहीं जाने, बांधों, तालाबों व एनिकट पर नहीं नहाने आदि की अपील की है।