
राजस्थान में यहां झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, घरों व सरकारी दफ्तरों में घुसा पानी
heavy rain in rajasthanसिरोही. मानसून की मेहरबानी से लगातार हो रही बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया। पिछले दो दिनों से रुकरुककर लगातार हो रही बारिश से जिले में कई जगह नदी-नाले उफान पर रहे। कई जगह आम रास्तों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते 24 घंटे में जिले के देलदर में पौने तीन इंच, माउंट आबू में 2 इंच और आबूरोड में डेढ इंच बारिश हुई। जबकि सिरोही क्षेत्र में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बुधवार अल सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। तेज बारिश से जिले के जावाल कस्बे में कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। पुलिस चौकी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, अस्पताल परिसर सहित कई कार्यालय परिसर जलभराव से तालाब बन गए। कई मकानों में भी पानी घुस गया। वहीं कैलाशनगर क्षेत्र में धाडला गांव जाने वाले रास्ते में करीब ढाई फीट से अधिक जलभराव से लोगों का आवागमन बाधित हो गया।
21 बांध ओवरफ्लो, चल रही चादर
जिलेभर में झमाझम बारिश होने से अधिकांश बांध पानी से लबालब हो गए और ओवरफ्लो होने की स्थिति में है। वर्तमान में जिले के 21 बांधों में चादर चल रही है। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सिरोही शहर के बाजारों व सड़कों पर भी पानी बहा।
जावाल क्षेत्र की कृष्णावती नदी में तेज वेग से आया पानी, कई मोहल्ले जलमग्न, घरों में घुसा पानी
जावाल. कस्बा सहित आसपास के गांवों में बुधवार को अलसुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहने से नदी-नाले उफान पर रहे। तेज बारिश से कस्बे के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। जावाल की मेघवाल बस्ती के कई घरों में बरसाती नाले का पानी घुस गया। जिससे मोहल्ले की कई गलियां तालाब में तब्दील हो गई। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया। इधर, कृष्णावती नदी में तेज वेग से पानी आने से लोगों का आवागमन बाधित रहा। नदी में पानी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अस्पताल, पुलिस चौकी व अन्य दफ्तरों में घुसा पानी
तेज बारिश के दौरान कस्बे की पुलिस चौकी, राजीव सेवा केंद्र व अस्पताल परिसर में जलभराव से परिसर तालाब में तब्दील हो गए। अस्पताल में मरीजों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। साथ पुलिसकर्मियों व ई मित्र पर आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
26 Jul 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
