16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिल स्टेशन माउंट आबू की खूबसूरती में दाग लगा रही यह अनदेखी

पर्यटक तो दूर आमजन भी कतराते हैं

2 min read
Google source verification
हिल स्टेशन माउंट आबू की खूबसूरती में दाग लगा रही यह अनदेखी

हिल स्टेशन माउंट आबू की खूबसूरती में दाग लगा रही यह अनदेखी

hill station mount abuमाउंट आबू. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की खूबसूरती को निहारने व घूमने प्रतिवर्ष करीब 22 लाख से अधिक सैलानी पहुंचते है। सैलानी पर्यटन स्थलों के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ माउंट शहर में भी चहलकदमी कर इसके सौंदर्य को निहारने आते हैं, लेकिन वर्तमान में हालात यह है कि प्रशासन की अनदेखी से कई जगह पसरी गंदगी व बदहाली की तस्वीर शहर की खूबसूरती में दाग लगा रही है। पर्यटक भी ऐसी ही बदहाली की तस्वीर लेकर लौट रहे हैं।

यहां नक्की झील के आसपास मगरमच्छ गार्डन, गांधी वाटिका व रोज गार्डन रखरखाव के अभाव में धूल फांक रहे है। नक्की झील के पास मगरमच्छ गार्डन को तो शराबियों ने अपना अड्डा बना दिया है। साथ ही प्रतिदिन सफाई नहीं होने से गार्डन में बदबू के कारण नक्की झील के सौंदर्य को भी ठेस पहुंचाई जा रही है। इतना ही नहीं मगरमच्छ गार्डन में लगे बंद फव्वारे तक पहुंच रहे नक्की झील के पानी से गंदगी वापस झील में पहुंच रही है। साथ ही गार्डन में मिट्टी नहीं डालने के कारण बारिश का पानी भी अभी भी पड़ा है, जिससे मच्छर फैल रहे हैं।

हालांकि नगर पालिका इनकी देखभाल को लेकर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर रही है, इसके बावजूद मॉनिटरिंग के अभाव में यहां पसरी गंदगी से पर्यटक ही नहीं बल्कि आमजन ने भी बगीचे में टहलना बंद कर दिया है।

गार्डनों की देखरेख के लिए 55 कर्मचारियों की फौज, फिर भी बदतर हालात

पोलो ग्राउंड सहित नगर पालिका क्षेत्र के करीब एक दर्जन गार्डनों की देखरेख करने के लिए नगर पालिका ने 55 अस्थाई कर्मचारी लगाकर जिम्मेदारी दे रखी है। बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए है। इतना ही नहीं माउंट आबू का हृदय स्थल पोलो ग्राउंड के परिक्रमा पथ पर शहरवासियों ने अब सुबह शाम वॉक करना तक बंद कर दिया है। क्योंकि यहां पर भी शाम 7 बजे के बाद शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। साथ ही जगह-जगह पसरी गंदगी व कांच बिखरे होने के कारण अब लोगों ने यहां से मुंह फेर लिया है। इतना ही नहीं कई समाजसेवियों व जागरूक नागरिकों ने इसको लेकर नगर पालिका व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि नगर पालिका ने सभी बगीचों से कचरा एकत्रित करने के लिए बकायदा एक ट्रैक्टर तक लगा रखा है।

इनका कहना
- बगीचों की देखरेख के लिए 55 अस्थाई कर्मचारी तैनात किए हुए है। प्रतिदिन सफाई हो रही है, फिर भी कहीं समस्या है तो सुधार किया जाएगा।
गोपाल सिंह गुर्जर, गार्डन सुपरवाइजर


- पोलो ग्राउंड माउंट आबू का हृदय है। पोलो में गंदगी फैली हुई है। साथ ही शराबियों ने अड्डा बना रखा है। इसके लिए हम अंधेरा होने से पहले वॉक कर घर लौट जाते हैं।
त्रिलोक जानी, समाज सेवी, माउंट आबू