
sirohi
सिरोही. जिला चिकित्सालय में मंगलवार को लापरवाही का मामला सामने आया। एक मरीज के परिजनों का आरोप है कि दूसरे गु्रप का ब्लड चढ़ाने से हालत बिगड़ गई।चिकित्सालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चडुआल निवासी मोहनलाल पुत्र चीनाराम मेघवाल को खून की कमी होने के कारण मेडिकल वार्ड में भर्ती करवाया। यहां डॉ. वीरेन्द्र महात्मा ने खून चढ़ाने को कहा। परिजनों ने रिपोर्ट निकलवाई तो एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप आया। इस पर रिश्तेदार प्रशांत माली को बुलाकर एबी पॉजिटिव रक्तदान करवाया लेकिन आरोप है कि ब्लड बैंक से मरीज को ए नेगेटिव ब्लड दिया तथा उसे चढ़ा भी दिया। इससे मोहनलाल की तबीयत बिगडऩे लगी।पैरों तथा हाथ में सूजन आई तो चिकित्सकों ने रक्त की जांच करवाई। उसमें भी एबी पॉजिटिव आया। मरीज को चढ़ रहे रक्त की थैली पर ए नेगेटिव ब्लड की पर्ची भी लगी हुई थी। मरीज की पुत्री ने इस मामले को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दर्शन ग्रोवर को ज्ञापन देकर ब्लड बैंक वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ब्लड बैंक में कार्मिकों ने मरीज के परिजनों को दूसरा रक्त दे दिया। इसकी जानकारी लेने पर कार्मिक एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आए। उधर, चिकित्सा क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि एबी पॉजिटिव यूनिवर्सल रिसीवर है। उसे किसी भी ग्रुप का रक्त चढ़ाया जा सकता है। हालांकि प्राथमिकता समान ग्रुप को ही दी जाती है।
पहले भी चढ़ा था १५ यूनिट रक्त
मोहनलाल करीब चार महीने पहले भी इसी अस्पताल में भर्ती हुआ था। ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था और १५ यूनिट रक्त चढ़ाया था। कम्पाउण्डर को भी यह रिपोर्ट बताई थी।
&मरीज की पुत्री ने लिखित में शिकायत दी है। जांच करवा रहे हैं। दूसरा खून चढ़ाया होता तो मरीज की मौत हो सकती थी। फिजिशियन से इस मामले में पूछा तो मरीज की हालात में सुधार बताया है।
- डॉ. दर्शन ग्रोवर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल
&शनिवार को मुझे भर्ती करवाया था, रविवार को मुझे खून चढ़ाया गया जो गलत था। पूरे शरीर में सूजन आई है, पहले ऐसी कोई समस्या नहीं थी।
- मोहनलाल मेघवाल, मरीज, चडुआल
हीमोग्लोबिन कम था...
&मरीज के हीमोग्लोबिन कम था, इसलिए उसको खून चढ़ाने की बात कही थी। खून कौनसा चढ़ाया उसका पता नहीं है। हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से भी सूजन आ सकती है।
-डॉ. वीरेन्द्र महात्मा, फिजिशियन, सिरोही
Published on:
18 Jul 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
