13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video story:माता के भजनों पर भोर तक बही सूरसरिता

- भजन संध्या में खेली फूलो की होली

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

आबूरोड. सब्जी मंडी स्थित शीतलामाता मंदिर में मंगलवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें जगदीश आचार्य एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजन एवं झांकीयों कि प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना से शुरू हुआ। इसके बाद गुरू वंदना गुरू की महीमा से बढकर कोई दूजा काम नही..ïïïïïï., कलाकार सुनील परमार ने चोसट जोगगनी रे मैय्या आया तेरे द्वारा..., मंदसोर की गायक कलाकार प्रे्रेरणा राठौड के होलीया मे उड़े रे गुलाल भजन पर भक्तों ने फूलों की होली खेली। आबू नगर मां चौक में बालाजी नमता आओ..., तेने खूब दिया सब को..., बस आज हमारी बारी है..., इसकेब बाद रामधून प्रस्तुत की जिस पर पूरे पांडाल को भक्तिमय बना दिया। सुनील परमार ने खाटू श्याम बाबा के भक्तो कि मांग पर किर्तन की है रात श्याम आज थने आनो है..., दरबार सांवरिया ऐसो सजो प्यारो की आज..., बाल कलाकार विश्मय ने भी प्रस्तुतियां दी। जगदीश आचार्र्य ने शिरडी वाले सांई बाबा..., दिवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में..., बांके बिहारी तेरे कजरारे दो नयना...। पूष्प देर रात्री तक चले इस भजन संध्या में आये हुये मेहमानो का शीतला माता कमेटी ने सम्मान किया। कार्यक्रम में शीतला माता कमेटी के सदस्यों ने व्यवस्था संभाली। अंत मे माता कि आरती कर माता को बसोड़े का भोग लगाया गया। देर रात्री तक चली भजन संध्या मे भक्तो ने खुब आंनद लिया।

माता को लगाया भोग की मांगी मन्नतें
आबूरोड. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को शीतला माता के दरबार में महिलाओं ने माता को बासोड़े का भोग चढ़ाकर खुशहाली की कामना की। शुभ मुहूर्त में महिलाओं ने पूजा की। मंदिरों में पूजन के लिए कतार लगी रही। शहर एवं गांव के मुख्य मंदिर महिलाएं, बच्चे तथा पुरूषों की भी कतारे लगी रही। जगह जगह गेर नृत्य का भी आयोजन हुआ। कई मंदिरों में मेले सा माहोल बना रहा। जहां पर मेलार्थियों ने मेले में सजी दुकानों पर खरीदारी की। श्रद्धालुओं ने शीतला माता को नारियल, गुड व बासोड़े का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की।