
Heavy Rain: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण प्रदेश में आंधी-बारिश और तूफान का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार मंगलवार को भी परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है।
इसके प्रभाव से आगामी दो से तीन दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ स्थानों पर तेज मेघगर्जन, आंधी (50-60 KMPH), बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी 4-5 दिन कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश और मेघगर्जन होने की संभावना है। इस दौरान आंधी का दौर भी चलेगा। विभाग के अनुसार 12-13 मई से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। इस बीच मौसम विभाग ने 7 मई को सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
यह वीडियो भी देखें
मौसम विभाग के अनुसार 7 से 10 मई तक राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा चल सकती है। वहीं सिरोही जिले में शनिवार रात को बदले मौसम का असर रविवार व सोमवार को भी बना रहा। सोमवार सुबह तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। जिले में कमोबेश सभी जगह बादल छाए रहने से धूप का असर कम रहा।
Published on:
06 May 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
