सिरोही. प्रदेश में पश्चिमा विक्षोभ के असर से रविवार को सिरोही सहित कई जिलों में अंधड़-बारिश ने तबाही मचाई। सिरोही जिले में रविवार शाम को आए अंधड़-बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। अंधड़ से सिरोही व आबूरोड सहित कई जगह पेड़ धाराशाही हो गए। जबकि कई जगह तेज हवा के साथ धूलभरी आंधी के बाद बारिश भी हुई। जिससे लोगों को खासकर दोपहिया वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में दिनभर तेज गर्मी व उमस के बाद शाम को करीब 6.30 बजे अचानक से मौसम का मिजाज बदला और धूलभरी तेज हवाएं चलने लगी। इसके कुछ देर बाद अंधड़ और कई जगह बारिश का दौर शुरू हो गया। अंधड़-बारिश से कई जगह पेड़ धराशायी हो गए। कई दुकानों के फ्लैक्स बोर्ड गिर गए।
अंधड़ से आबूरोड में कई जगह पेड़ धराशायी, मकान पर भी गिरा पेड़
अंधड़ से आबूरोड सहित जिले में कई जगह पेड़ टूटकर धराशायी हो गए। आबूरोड में हाउसिंग बोर्ड में एक मकान पर भी पेड़ टूटकर गिर गया। सियावा में बिजली के पोल गिर गए। हालांकि देर शाम तक अंधड़-बारिश से किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली, लेकिन वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम बिगड़ने और अंधड़ के चलते कई जगह देर शाम को ही दुकानें बंद कर दी गई।
बिजली रही गुल, रुकरुक कर होती रही बारिश
अंधड़ के चलते जिले में देर शाम से बिजली भी गुल रही। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सिरोही शहर सहित जिले में कई जगह रुकरुक कर तेज हवा के साथ हल्की बारिश होती रही। बारिश व आंधी से भी लोग परेशान रहे। इससे पहले शाम को भी आसमान में धूल का गुबार छाया रहा। धूल उडऩे से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। तेज हवा चलते ही दुकानदार समान समेटने लगे। अंधड़ के कारण दुकानों में धूल जमा हो गई। कई दुकानों के फ्लैक्स बोर्ड गिर गए। इसके बाद में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुई। इधर, शाम के समय बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। बदले मौसम से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली।
12 जिलों में तेज आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते सिरोही सहित प्रदेश के 12 जिलों में रविवार व सोमवार को तेज आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। जिसमें 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया था। विभाग ने 30 व 31 मई को भी आंधी-बारिश की चेतावनी दी है।सिरोही. अचानक मौसम का मिजाज बदलने से आसमान में छाई धूल।