18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग का किया पर्दाफाश, मध्यप्रदेश से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गैंग ने तीन राज्यों में कई वारदातों को दिया अंजाम

2 min read
Google source verification
सिरोही पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग का किया पर्दाफाश, मध्यप्रदेश से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरोही पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग का किया पर्दाफाश, मध्यप्रदेश से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Interstate thief gang bustedसिरोही।सरूपगंज. सिरोही जिले में सरुपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा गांव में हुई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर रविवार को दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है। आरोपी नितोड़ा में 23-24 मई की रात्री को पांच मकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात समेट ले गए थे। गिरफ्तार आरोपी जैतापुरा, पुलिस थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेश निवासी राहुल पुत्र शंकरलाल बाछडा कंजर व जैतपुरा पुलिस थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेश निवासी सुनिल बैरागी पुत्र रामुजी बैरागी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वरदातें करना भी कबूल किया है।


उल्लेखनीय है कि नितोड़ा गांव में एक ही रात में पांच मकानों में चोरी की वारदात होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर एएसपी बृजेश सोनी व डीएसपी जेठूसिंह करनोत के सुपरवीजन में थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने गहनता से जांच करते हुए मामला का पर्दाफास करने में सफलता हासिल की। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम चार दिन तक एमपी में रही और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उनकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

महाराष्ट्र, एमपी व राजस्थान के विभिन्न थानों में मामले दर्ज
उक्त गैंग के लोग आदतन रात्री में चोरी, नकबजनी करते हैं। जो अलग अलग शहरों व गांवों में संगठित रूप से वारदात को अंजाम देते हैं। गैंग का एक भी सदस्य अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता। जिससे उनको ट्रेस करने में पुलिस को काफी परेशानी होती है। आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र, एमपी व राजस्थान के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।

आरोपियों ने तीन राज्यों में नौ वारदातें कबूली
थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई वारदातें कबूली है। जिनमें सिरेाही के नितोडा सरुपगंज गांव में 23-24 मई की रात्री को पांच मकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी करना, रेवदर में 11-12 मई की रात्रि को तीन-चार मकानों के ताले तोडकर नकदी व जेवरात चोरी करना, सिरोही कस्बे में 30 अप्रेल व 1 मई की रात्रि को चार पांच मकानों के ताले तोडकर वारदात को अंजाम देना,

पाली- जोधपुर रोड पर पाली से करीब 20 किमी आगे हाइवे पर एक गांव में रात्री को चार पांच घरों के ताले तोडकर नकदी चोरी करना, पाली में ओम बन्ना मंदिर व सोजत के बीच एक गांव में रात्री को तीन चार घरों के ताले तोडकर वारदात करना, गुजरात राज्य के दाहोद व गोधरा के बीच एक गांव में तीन मकानों के ताले तोडकर नकदी व जेवरात चोरी करना, साण्डेराव टोल प्लाजा ( पाली ) से करीब 8-10 किमी . आगे गांव में रात्री को पांच मकानों के ताले तोडना व एक मकान से नकदी व चांदी के जेवरात चोरी करना, झालावाड पाटन में कोटा बायपास रोड पर रात्री को तीन मकानों के ताले तोडकर नकदी व जेवरात चोरी करना, रतलाम के ब्यावरा गांव में रात्री को सात-आठ मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करना कबूला है।

चोरों को पकड़ने में इस टीम का रहा योगदान

एसपी ने बताया कि अंतर्राज्यीय गैंग को पकड़ने में सरूपगंज थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित, एएसआई राजेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल बजरंगलाल, बाबुलाल, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार, तेजाराम, छगनलाल, रामलाल, दिनेश कुमार व सुखदेव की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही। इसके अलावा हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल बजरंगलाल व बाबुलाल का विशेष योगदान रहा।