25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेवीवीएनएल सिरोही का अधीक्षण अभियंता कार्यालय कुर्क कर किया सील, न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई

कृ​षि कुएं पर करंट से मौत के मामले में न्यायालय ने बिजली निगम सिरोही को पीडि़त परिवार को मुआवजा देने के दिए थे आदेश, लेकिन बिजली निगम ने चार साल बाद भी दिया मुआवजा। प्रकरण में न्यायालय ने अधीक्षण अ​​भियंता कार्यालय को किया सीज कर लिया अधीन।

2 min read
Google source verification

जेवीवीएनएल सिरोही का अधीक्षण अ​​भियंता कार्यालय को सीज करते न्यायालय कर्मचारी

सिरोही। जिला न्यायालय के आदेश पर न्यायालय कर्मचारियों ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम सिरोही के अधीक्षण अ​​भियंता कार्यालय को कुर्क कर न्यायालय के अधीन लिया। इस दौरान कार्यालय भवन को सील कर मुख्य गेट के ताला जड़ दिया। साथ ही बिना न्यायालय की अनुमति के सील या ताला नहीं खोलने का बाहर मुख्य गेट पर नोटिस भी चस्पा किया है।

यह था मामला

अ​धिवक्ता सुमेर सिंह ने बताया कि ​शिवगंज तहसील के आखापुरा गांव निवासी 44 वर्षीय भंवर सिंह व उसका भाई भीम​सिंह 12 अगस्त, 2015 को फसल की रखवाली करने के लिए अपने कृ​षि कुएं पर गए थे। रात को 12 बजे दोनों भाई खेत पर बने झूपे में सो गए। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच भीमसिंह ने भाई भंवरसिंह को फसल की रखवाली के लिए जगाया। वह उठकर लघुशंका के लिए गया तो ट्रांसफार्मर के पास लगे अर्थ के तार के संपर्क में आया, जिससे करंट लगने से वह झुलस गया। उसके चिल्लाने पर भीमसिंहदौड़कर गया तो पह मौके पर तड़प रहा था। उसे तत्काल सिरोही के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने भंवरसिंह को मृत घो​षित कर दिया।

इस मामले में परिजनों ने बरलूट पुलिस थाने में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के ​खिलाफ लापरवाही से मौत होने का मामला दर्ज कराया था।

न्यायालय आदेश के 4 साल बाद भी नहीं दिया मुआवजा

करण में सैशन न्यायालय ने 2021 में पीडि़त परिवार को 10 लाख 83 हजार 510 रुपए मुआवजा व 2017 से ब्याज देने के आदेश दिए थे, लेकिन बिजली निगम की ओर से न्यायालय के आदेश के 4 साल बाद भी पीडि़त परिवार को मुआवजा राशि नहीं दी गई। इस पर न्यायालय ने अ​धीक्षणअ​भियंता कार्यालय सिरोही को कुर्क कर न्यायालय के अधीन लेने के आदेश दिए। जिस पर कार्यालय भवन को सील किया गया।

बाहर बैठे रहे कर्मचारी

इधर, कार्यालय सील होने से कर्मचारी काफी देर तक बाहर बैठे रहे। बाद में धीरे-धीरे कई कर्मचारी अपने घर के लिए रवाना हो गए।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग