21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KPL खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब साउथर्न स्टार के नाम विजेता

खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

SIROHI

सिरोही. खण्डेलवाल समाज की छठी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को अरविन्द पैवेलियन में हुआ। फाइनल मैच बैंगलूरु साउथर्न स्टार व चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया। इसमें स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
खण्डेलवाल प्रीमियर लीग आयोजन समिति के लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि इसमें कई उभरते खिलाड़ी सामने आए। फाइनल में बैंगलूरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय किया। चेन्नई 17 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें योगेश ने 24 रन, राजा ने 22 रन, मनोज ने 15 रन एवं अर्जुन ने 12 रन बनाए। साउथर्न के विवेक ने तीन विकेट तथा रॉकी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथर्न ने मात्र 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए और 5 विकेट से फाइनल खिताब जीता। विवेक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
समापन समारोह में विजेता टीम को 51 हजार नकद व ट्रॉफी, उप विजेता को 31 हजार नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। करण खण्डेलवाल को मैन ऑफ द सीरीज व सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। विवेक को सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाज चुना किया। दोनों खिलाडिय़ों को नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
कमेटी के राजेश नाटानी, चम्पत कूलवाल, रतनलाल, दिलीप कायथवाल, नरेश रावत, मुकेश कूलवाल, प्रवीण नाटानी, जयन्तीलाल नाटानी, कैलाश, ओमप्रकाश मेहरवाल आदि ने सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर समाज महासंघ अध्यक्ष सरजू प्रसाद खूंटेटा, पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाटानी, परगनाध्यक्ष भगवती प्रसाद गोडवाड़, निर्मल खूंटेटा खुनी परगना, महासंघ कोषाध्यक्ष मोहनलाल, किशोर कुमार, महामंत्री सुरेश कूलवाल, दानदाता नेनमल, सुरेश खूंटेटा, बंशीलाल नाटानी, विमल, मुन्नाभाई नाटानी, अरविन्द, भंवरलाल नाटानी, अनिल कुमार, लक्ष्मीनारायण नाटानी मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग