13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभकार समाज का सामूहिक विवाह महोत्सव 20 को, 13 जोड़े बनेंगे हमसफर

सिरोही. प्रजापति कुंभकार सेवा समिति सिरोही के तत्वावधान में 20 नवम्बर को होने वाले चतुर्थ सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर छात्रावास में बैठक हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
कुंभकार समाज का सामूहिक विवाह महोत्सव 20 को, 13 जोड़े बनेंगे हमसफर

sirohi

सिरोही. प्रजापति कुंभकार सेवा समिति सिरोही के तत्वावधान में 20 नवम्बर को होने वाले चतुर्थ सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर छात्रावास में बैठक हुई। इसमें विवाह की लग्न लिखाई की रस्म पूरी की गई।
बैठक में समिति अध्यक्ष रघुनाथ चंदवाडिय़ा एवं सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष किशन कुण्डलवाल की अध्यक्षता रही। बैठक के दौरान 13 जोड़ों का पंजीयन कर ढोल-ढमाकों के साथ रस्म पूरी की। इस दौरान सभी समाजबंधुओं को गुड़ -धनिया खिलाकर मुंह मीठा करवाया। बैठक में सभी जोड़ों के माता-पिता भी मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह महोत्सव में इस बार मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने को लेकर संकल्प दिलवाया गया। इसके बाद में विवाह आयोजन के लिए कमेटियां का गठन किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी एवं सामूहिक विवाह समिति सचिव नारायणलाल, कोषाध्यक्ष प्रेमाराम, सह सचिव दिनेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष भंवरलाल, जिला सेवा समिति सचिव लकमाराम, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, संरक्षक चम्पालाल, वेनाराम, कोदरराम, वागाराम, किशनलाल साबरमती, छगनलाल, रूपाराम, कानाराम, प्रभुराम, रतीलाल, गणेशराम, मोहनलाल आदि मौजूद थे। अंत में सामूहिक समिति अध्यक्ष किशन प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।