20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं, महिला पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम सिखाएगी सबक

बालिकाओं, छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की विशेष पहल, स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े रहने वाले मजनुओं पर करेगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं, महिला पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम सिखाएगी सबक

लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं, महिला पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम सिखाएगी सबक

Lady police team activeसिरोही. शहर में स्कूल-कॉलेजों के आसपास बेवजह घूमने वाले मनचलों की अब खैर नहीं। ऐसे लोग अब पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे। मजनुओं पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से विशेष पहल करते हुए लेडी पेट्रोल (महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल) टीम का गठन किया है। इस टीम में 7 महिला कांस्टेबल शामिल है, जो दो पहिया वाहन से नियमित गश्त कर शहर में बिना काम घूमने वाले बदमाशों व मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। ताकि बालिकाओं व महिलाओं के विरुद्ध होने वाली छेड़छाड व असम्मानजनक व्यवहार सहित अन्य अपराधों पर लगाम लगने के साथ ही उनको सुरक्षा प्रदान की जा सके।


जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने सिरोही के कोतवाली थाने से इसकी शुरुआत करते हुए दो महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, वृताधिकारी वृत सिरोही पारसराम चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी हंसाराम, पुलिस थाना सिरोही सदर थानाधिकारी सहदेव चौधरी, महिला पुलिस थानाधिकारी माया पण्डित व सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, वन पॉइंट सखी सेन्टर, एनसीसी कैडेट एवं सिरोही शहर के महाविद्यालय/विद्यालयों के शिक्षक एवं बालिकाएं मौजूद थी।

महिला अपराधों पर लगेगा अंकुश, बढ़ेगा आत्मविश्वास
जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि सिरोही शहर में महिलाओं के विरूद्ध होने वाली छेड़छाड़, असम्मानजनक व्यवहार सहित अन्य अपराधों की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए दो महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल की नए रूप में शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उददेश्य महिलाओं, छात्राओं तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों को रोकना व सूचना मिलते ही तत्काल उनको सहायता उपलब्ध कराना एवं अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। साथ ही इससे बालिकाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

लेडी पेट्रोल टीम में 7 महिला कांस्टेबल
महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल में महिला कांस्टेबल रूकमण, कांस्टेबल सुमित्रा, मंगली, नौरंगी, संजना, बबली व इन्द्रा तैनात रहेगी।

लेडी पेट्रोल यहां रखेगी निगरानी
एसपी ने बताया कि फिलहाल दो सेक्टर निर्धारित किए हैं। जिसमें सेक्टर प्रथम में पैलेस रोड, स्कॉन प्लाजा, कृष्णापुरी, घांचीवाड़ा, सरकारी अस्पताल, कॉलेज, पुराना भवन स्कूल, अंहिसा सर्किल, नवीन भवन स्कूल से गोयली चौराहा और आसपास का क्षेत्र शामिल किया गया है।
साथ ही दूसरे सेक्टर में पुलिस अधीक्षक निवास, महिला कॉलेज, जेल नाला, माली समाज छात्रावास, धर्मशाला रोड, बस स्टैण्ड, सरजावाव गेट, सदर बाजार, राजमाता धर्मशाला, भाटकड़ा सर्किल, टांकरिया रोड व आसपास का क्षेत्र शामिल किया गया है, जहां गश्त की जाएगी।

दो शिफ्टों में लेडी पेट्रोलिंग

महिला गश्ती दल 2 शिफ्टों में कार्य करेगा। पहली शिफ्ट का समय प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे एवं द्वितीय शिफ्ट में दोपहर 4 बजे से सायं 7 बजे तक रोजाना दो पहिया वाहन से गश्त की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग