
sirohi
माउंट आबू।राजस्थान राज्य
क्रीड़ा परिष्ाद की ओर से संचालित 57वें केंद्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का सोमवार
को समापन समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने कहा
कि अनुशासन, कड़ी मेहनत, समर्पण भाव से खेलों में भाग लेने से लक्ष्य आसानी से
अर्जित किया जा
सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में छिपी हुई
प्रतिभाओं की योग्यता व दक्षता को मैदान उपलब्ध करवाकर खेल तकनीक की बारीकियों में
सुधार के लिए प्रशिक्षण शिविर बेहतर माध्यम है। पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि
खेलों में पारंगत खिलाड़ी न केवल आजीविका उपार्जन करते हैं बल्कि राज्य, देश का नाम
रोशन करने में भी अहम भूमिका अदा करते हैं। सहायक निदेशक सोहनलाल चौधरी ने
प्रतिवेदन प्रस्तुत हुए खेल प्रशिक्षण शिविर गतिविधियों की जानकारी
दी।
खेल गतिविधियों के लिए मंच मुहैया करवाकर उन्हें मूर्त रूप देना अहम
कार्य है। खिलाडियों को इन अवसरों का पूरा फायदा लेना चाहिए। खेलों से खिलाडियों का
मनोबल बढ़ता है। सहायक निदेशक सत्यप्रकाश लोहाच ने कहा कि खिलाड़ी सफल वही होता है
जो प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपना आत्मविश्वास व आशावादी प्रवृति बनाए रखता है।
पालिका उपाध्यक्ष अर्चना दवे, भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद डागा, सुशीला जैन,
पालिका आयुक्त चंद्रेश्वर प्रसाद समेत कईगणमान्य लोग उपस्थित थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
