18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की सेवाएं सराहनीय, लायंस क्लब ने चिकित्सकों का किया सम्मान

माउंट आबू . लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल बब्बर ने कहा कि समाज में स्वास्थय सेवाओं से जुड़े हुए लोगों की सेवाएं सराहनीय है।

2 min read
Google source verification
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की सेवाएं सराहनीय, लायंस क्लब ने चिकित्सकों का किया सम्मान

sirohi

माउंट आबू .लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल बब्बर ने कहा कि समाज में स्वास्थय सेवाओं से जुड़े हुए लोगों की सेवाएं सराहनीय है। जो दूसरों के जीवन की सुरक्षा में दिन रात सेवारत रहते हैं। चिकित्सकों के समर्पण भाव व उनकी व्यवहार कुशलता से मरीज को जल्दी ही व्याधि से राहत मिलती है। यह बात उन्होंने गुरुवार को ग्लोबल अस्पताल में डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब की ओर से चिकित्सक सम्मान समारोह में कही।
ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी की दूसरी लहर भयावह थी, पहली लहर में इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी। लेकिन इस लहर में मरीजों की संख्या इस कदर बढ़ गई कि अस्पताल के इतिहास में पहली बार बैड़ की उपलब्धता की भारी कमी, ऑक्सीजन, सिलेंडर से लेकर वेंटिलेटर की भी कमी रही। इस अनुवभ से आगे के लिए बेहतर तैयारियां की जा रही हैं। चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों का कार्य अपने आप में एक विलक्षण कार्य है। जिन्होंने कोरोनाकाल में स्वयं की जान को जोखिम की परवाह किए बिना निरंतर राउंडद क्लॉक सेवाएं देकर रोगियों को नया जीवन दिया है। जो सराहनीय ही नहीं अनुकरणीय भी है।
क्लब सचिव अलबर्ट जेम्स ने कहा कि रोगी को स्वस्थाय लाभ की शीघ्रता के लिए सौम्य, स्वच्छ, शांत व प्राकृतिक सौन्दर्ययुक्त वातावरण के साथ सौहार्दपूर्ण की जरूरत होती है जिसे पूरा करने में चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकटकाल में चिकित्सकों ने पूरे मनोयोग से अपनी जान को जोखिम में डालकर भी दूसरों के जीवन को बचाने का महान कार्य किया है।
डॉ.बिन्नी सरीन ने कहा कि संयम, सादगी व सकारात्मक चिंतन मानवीय स्वास्थय के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं। जो शारिरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वस्थ्य को बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करती हैं। इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ. निखिल पटेल, आर्मी चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉ.अनिल कुमार एयरफोर्सचिकित्सा अधिकारी स्कवार्डन लीडर डॉ.पिल्लई जयकिशन आदि ने विचार व्यक्त किए।
इन चिकित्सकों का हुआ सम्मान
ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ. मिढ्ढा, डॉ.पटेल, डॉ. प्रकाश दवे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. लक्ष्मण मेड़तवाल, डॉ.तनवीर हुसैन, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ.एन. के.गोयल, डॉ. मेजर अनिल, डॉ. पिल्लई, डॉ. सविता सुनार, डॉ. हिमांशु, डॉ. चेतन, डॉ. मनीषा, डॉ.रमेश धर्मठोक, डॉ. सक्षम गोयल, डॉ.पूजा आदि का सम्मान किया गया।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग