
sirohi
पिण्डवाड़ा.लायंस क्लब की ओर से जनापुर के राजकीय विद्यालय में रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्लोबल आई हॉस्पिटल आबूरोड के तत्वावधान में किया गया। क्लब अध्यक्ष महेशदान चारण के अनुसार इंटरनेशनल प्रांत के पूर्व जोन चेयरपर्सन एवं भामाशाह एमजेएफ किशन प्रजापति की ओर से माताजी की पुण्य स्मृति में शिविर आयोजित किया गया। इसमें लगभग 300 मरीजों के नेत्रों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। 74 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किए एवं 52 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित कर ग्लोबल हॉस्पिटल ले गए। उनका सोमवार को अन्य जांच के बाद निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के सहयोगकर्ता मीरा देवी पत्नी किशन प्रजापत, उनके पुत्र डॉ. जयंती प्रजापति व अभिषेक प्रजापति थे। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन हनीष रावल, जोन एडवाइजर मुकेश रावल, किशन प्रजापत, सेवागतिविधि प्रभारी दिनेश रावल, उपाध्यक्ष भंवरलाल रावल, सचिव भरत पाल बेंदा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मेहता, वरिष्ठ साथी बाबूलाल मेवाड़ा, केके वर्मा, विष्णु गुप्ता, डॉ. जयंती प्रजापत, डॉ. डीआर रेवाड़, मयूरध्वज सिंह देवड़ा, नकुल ओझा, अरविंद सैन, सलमान पठान, ईश्वर सिंह आदि ने सहयोग किया।
शव वाहिनी भेंट
इस दौरान पिण्डवाड़ा क्षेत्र के लिए शव वाहिनी भी दी गई। इसके समस्त खर्चे का वहन भामाशाह परिवार करेगा। आदिवासी क्षेत्र के लिए क्लब को 100 कम्बल भी भेंट किए गए। राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख ग्यारह हजार रुपए समर्पित किए गए। वह महादेव मंदिर के गेट का निर्माण भी करवा रहे है।
Published on:
31 Jan 2021 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
