21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दूसरे ही दिन नशीली चाय पिला नकदी व जेवरात समेटकर फरार हो गई लुटेरी दुल्हन, दलाल को दबोचा

दलाल ने नकली शादियां करा 40 पतियों को लूटा

2 min read
Google source verification
शादी के दूसरे ही दिन नशीली चाय पिला नकदी व जेवरात समेटकर फरार हो गई लुटेरी दुल्हन, दलाल को दबोचा

शादी के दूसरे ही दिन नशीली चाय पिला नकदी व जेवरात समेटकर फरार हो गई लुटेरी दुल्हन, दलाल को दबोचा

Looteri Dulhanसिरोही। जिले के आबूरोड शहर में लुटेरी दुल्हन की ओर से शादी के एक दिन बाद ही सभी घरवालों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश होने के बाद जेवरात व नकदी चोरी कर फरार होने के एक वर्ष पुराने मामले में पुलिस ने फरार चल रहे वांछित दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। नकली शादी कराने वाला दलाल यूपी के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज शेरपुरा हाल आगरा निवासी यादराम झा पुत्र रामदीन घटना के बाद से फरार था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।

शहर पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मानपुर निवासी रमेश कुमार सैनी ने रिपोर्ट करवाई थी कि लुनियापुरा निवासी उसके भानजे ललित की शादी उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र मुनगा टोला सलखन निवासी जया चन्द्रवंशी से दलाल के मार्फत कराई थी। जिसके एवज में 3 लाख रूपए दिए गए थे। शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन जया ने शाम के समय घरवालों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को चाय पिलाई और परिवार के सभी सदस्यों के बेहोश होने पर घर में तिजौरी से नकदी व जेवरात समेटकर फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन, दलाल व अन्य आपस में षडयन्त्र रचकर जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आबूरोड शहर थानाधिकारी आरपीएस प्रोबे. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में वांछित नकली शादी करवाने वाले दलाल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज शेरपुरा हाल आगरा निवासी यादराम झा पुत्र रामदीन घटना के बाद से फरार था। इसका कोई स्थाई पता नहीं होकर किराए के मकानों में जगह बदल-बदल कर पहचान छुपाकर रह रहा था। पुलिस टीम ने फिरोजाबाद, सिरसागंज, दयायबाग, आगरा उत्तर प्रदेश में तलाश कर तकनीकी सहायता से आरोपी को ट्रैस कर उत्तर प्रदेश आगरा के यमुना क्षेत्र से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। जिसे पूछताछ के बाद वारदात कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

दलाल ने कराई करीब 40 फर्जी शादियां
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दलाल के पास ऐसी कई लडकियां उपलब्ध रहती है, जो गिरोह से मिलकर फर्जी शादियां करवाकर लोगों के साथ धोखाकर लूटपाट करती है। दलाल ने पूछताछ में करीब 40 फर्जी शादियां करवाना भी कबूल किया है। आरोपी से अन्य वारदातों के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई भरत कुमार व कांस्टेबल विक्रमसिंह की विशेष भूमिका रही।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग