27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

उत्साह व उमंग से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती, शोभायात्रा व महाआरती में उमड़े श्रद्धालु, मुरलीधर मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया

सिरोही. विश्वकर्मा वंश सुथार समाज छह परगना सिरोही के तत्वावधान में शुक्रवार को उत्साह व उमंग के बीच श्रद्धा के साथ भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। संस्था के मंत्री नारायण सुथार के अनुसार अध्यक्ष लक्ष्मणराम एम नवारा सहित कमेटी पदाधिकारियों व समाजबंधुओं के सान्निध्य में सवेरे शुभ मुहूर्त में जाजम व पाट स्थापना के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

Google source verification

सुथारवास स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण को आकर्षक सजाया गया एवं प्रतिमा की सुंदर आंगी रचना की गई। विभिन्न चढ़ावे बोले गए। भगवान विश्वकर्मा की महाआरती कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। दिवंगत समीदेवी पत्नी नथाराम परिवार के छोगाराम, जवानाराम, रमेश कुमार मणोरा-झोरा परगना की ओर से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। मंदिर में दिनभर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। कोषाध्यक्ष अरविंद सुथार के अनुसार मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल ढमाकों व डीजे पर गूंजती स्वर लहरियों के बीच श्रद्धालु नाचते गाते व महिलाएं मंगल गीत गाते शरीक हुई। रथनुमा वाहन में भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक तस्वीर स्थापित की गई एवं आराध्य की पालकी यात्रा निकाली गई। जयकारों के बीच श्रद्धालु पालकी को कंधों पर उठाए आस्था व्यक्त करते चल रहे थे। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गोयली चौराया स्थित समाज के छात्रावास परिसर पहुंच विसर्जित हुई। यहां श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।

मुरलीधर मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया

इधर, जिला मुख्यालय स्थित मुरलीधर मंदिर सुनारवाड़ा का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। वहीं डीजे की धुन पर शोभायात्रा निकाली गई। शुभ मुहूर्त में मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। वहीं शाम को महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें हर वर्ग के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़