12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छलका लोअर कोदरा बांध, चली चादर

सैलानियों ने लिया धुंध में प्राकर्तिक सौंदर्य का आनन्द

2 min read
Google source verification
छलका लोअर कोदरा बांध, चली चादर

छलका लोअर कोदरा बांध, चली चादर

माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू के मुख्य पेयजल स्रोत लोअर कोदरा बंाध में चली चादर। दिन भर लोगों में हर्ष का माहौल रहा। हालांकि शुक्रवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में मात्र चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लेकिन वन्यक्षेत्र के विभिन्न आवाह क्षेत्रों से हो रही पानी की आवक से लोअर कोदरा बांध छलक कर बहने लगा। माउंट आबू में अब तक कुल 1197 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र नक्कीझील में निरंतर चादर चलने का क्रम जारी है। कई एनिकट भी ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। 33 फीट ऊंचाई वाले अपर कोदरा बांध में भी 28.6 फीट तक पहुंच चुका है। पहाडियों में धुंध का आवागमन बना रहा। सैलानियों ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण आबू की हसीन वादियों को निहारने का आनंद लिया। तापमान में मामूली से उतार चढ़ाव के चलते अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा।

माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू के मुख्य पेयजल स्रोत लोअर कोदरा बंाध में चली चादर। दिन भर लोगों में हर्ष का माहौल रहा। हालांकि शुक्रवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में मात्र चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लेकिन वन्यक्षेत्र के विभिन्न आवाह क्षेत्रों से हो रही पानी की आवक से लोअर कोदरा बांध छलक कर बहने लगा। माउंट आबू में अब तक कुल 1197 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र नक्कीझील में निरंतर चादर चलने का क्रम जारी है। कई एनिकट भी ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। 33 फीट ऊंचाई वाले अपर कोदरा बांध में भी 28.6 फीट तक पहुंच चुका है। पहाडियों में धुंध का आवागमन बना रहा। सैलानियों ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण आबू की हसीन वादियों को निहारने का आनंद लिया। तापमान में मामूली से उतार चढ़ाव के चलते अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा।