Male panther dies after being hit by unknown vehicle, case registeredसिरोही. जिला मुख्यालय स्थित बाहरीघाटा हनुमानजी मंदिर के पास अल सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नर पैंथर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया।
वन विभाग के डीएफओ(मण्डल वन अधिकारी सिरोही) शुभम जैन ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने एक नर पैंथर को टक्कर मार दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर देखा तो पैंथर की मौत हो चुकी थी। ऐसे में वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ हो गई।
जैन ने बताया कि शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर जांच शुरू कर दी गई है। नर पैंथर की उम्र करीबन 6 से सात साल बताई जा रही है।