27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेघ मानव शिक्षा समिति जावाल : परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

जावाल. मेघ मानव शिक्षा समिति की ओर से रविवार को बरलूट-जावाल नदी किनारे स्थित हठीला हनुमान आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
मेघ मानव शिक्षा समिति जावाल : परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

sirohi

जावाल.मेघ मानव शिक्षा समिति की ओर से रविवार को बरलूट-जावाल नदी किनारे स्थित हठीला हनुमान आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पिछले दिनों में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जीवन साहित्य परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबूतमल मेघवाल, सहायक निदेशक मूलशंकर, समिति अध्यक्ष भीमराज सिंदल अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों ने परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद 2020 के कैलेण्डर का विमोचन किया। समारोह को सफल बनाने के लिए सचिव जीवाराम सूर्याल, संयोजक टीलाराम, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष हंसाराम, प्रचार मंत्री हंसाराम, धनाराम, अशोक कुमार, थानाराम, छगनलाल, हकमाराम, रमेश कुमार, जयनारायण, शांतिलाल, नारायणलाल, खुशाल, छगनलाल आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में आश्रम के संत गरीबदास का सान्निध्य रहा। शिक्षा का महत्व, समाज में बुराइयों को दूर करने, मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान देने का आह्वान किया।

मेघवाल समाज की बैठक आयोजित
सिरोही.मेघवाल समाज विकास संस्थान बाइस परगना की बैठक रविवार को समाज के छात्रावास में अध्यक्ष भीमाराम चुंडावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कालूराम मेघवाल को कोषाध्यक्ष बनाया। छात्रावास निर्माण के लिए आर्थिक संग्रह करने का निर्णय किया। गुलबाराम गोयल ने आय-व्यय का प्रस्तुत किया। इस दौरान उपाध्यक्ष केसाराम, जीवाराम, जैसाराम, जोगाराम, दुदाराम, दिनेश, छोगाराम, तेजाराम आदि मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग