scriptमेघवाल समाज के कुछ युवाओं ने मिलकर पहली बार आयोजित किया एक ऐसा समारोह, इसमें 135 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, जानिए कैसे… | Meghmanav Shiksha Samiti's first block level talented honor ceremony | Patrika News
सिरोही

मेघवाल समाज के कुछ युवाओं ने मिलकर पहली बार आयोजित किया एक ऐसा समारोह, इसमें 135 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, जानिए कैसे…

– मेघमानव शिक्षा समिति का प्रथम ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह

सिरोहीSep 22, 2019 / 06:57 pm

Bharat kumar prajapat

मेघवाल समाज के कुछ युवाओं ने मिलकर पहली बार आयोजित किया एक ऐसा समारोह, इसमें 135 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, जानिए कैसे...

sirohi

जावाल. मेघमानव शिक्षा समिति सिरोही की ओर से प्रथम ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह रविवार को जावाल-बरलूट कृष्णावती नदी किनारे स्थित हठीला हनुमान आश्रम में हुआ। समारोह में आश्रम के महंत गरीबदास का सान्निध्य रहा। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विशिष्टि अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कन्हैयालाल मेघवाल, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक चेतन प्रकाश, मेघवाल समाज 22 परगना सिरोही अध्यक्ष भीमाराम चुण्डावत थे। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संवैधानिक अधिकार की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कुसुम मेघवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डवारिया के प्रधानाचार्य मांगीलाल मेघवाल, भबूताराम, समाजसेवी राहुल मेघवाल रहे। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीयेगा वही दहाड़ेगा। उन्होंने युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया।
समारोह का शुभारंभ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद अतिथियों, भामाशाह का सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों ने कक्षा 5वीं, आठवीं, 10वीं, 12वीं, नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों, उत्कृष्ट खिलाडिय़ों, सरकारी भर्तियों में चयनित कर्मचारी समेत 135 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अतिथियों ने बालिका शिक्षा, समाज विकास, अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी भर्तियों में चयनित होने का आह्वान किया।
अंत में महंत गरीबदास को वृक्ष मित्र सम्मान से नवाजा गया। समारोह में आसपास के 18 गांवों के समाजबंधुओं ने भाग लिया। इसमें जावाल, बरलूट, मंडवारिया, देलदर, वराड़ा, सिवना, रायपुरिया, ऊड़, मनोरा, सतापुरा, भूतगांव, जामोतरा, उम्मेदगढ़, छोटा लोटीवाड़ा, बड़ा लोटीवाड़ा, नारादरा, सेऊड़ा, मांडाणी आदि गांवों की प्रतिभाएं व समाजबंधु मौजूद थे। पहली बार कार्यक्रम होने पर समाजबंधुओं में उत्साह देखने को मिला। समिति के कार्यकर्ता पिछले एक साल से इस कार्यक्रम में जुटे हुए थे। समिति ने वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडऩे व युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत है। देलदर के संत वीरनाथ, हरियाणा के सोनुगिरी व पूरणगिरी, मांडवा के कानाराम, सांचौरी के संत चेलाराम, भूतगांव के गुरुदेव आश्रम के संत कांतिलाल का सान्निध्य रहा। संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बाद में महाप्रसादी का आयोजन किया। इसमें आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष भीमराज सिंघल, उपाध्यक्ष हंसराज सिंघल, सचिव जीवाराम सूर्याल, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, संगठन मंत्री टीलाराम राठौड़, प्रचार मंत्री थानाराम सिंघल, व्यवस्थापक कांतिलाल, सदस्य हंसाराम रांगी, डायालाल रांगी, रमेश गहलोत,नारायणलाल परमार, छगनलाल चौहान, धनाराम राठौड़ का सहयोग रहा। संचालन रमेश सरेल बारवा व कन्हैया भाटी ने किया।

Home / Sirohi / मेघवाल समाज के कुछ युवाओं ने मिलकर पहली बार आयोजित किया एक ऐसा समारोह, इसमें 135 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, जानिए कैसे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो