मंडार. क्षेत्र के रोहुआ पंचायत मुख्यालय पर रविवार शाम तेज अंधड़ व बारिश के चलते एक रहवासी मकान पर लगा टिनशेड उडकर ऊपर गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भंवरलाल, सरपंच एवन कंवर देवल, तहसीलदार जगदीश बिश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनङ्क्षसह देवल ने बताया कि रविवार शाम तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई थी। रोहुआ धोरे पर स्थित हैंडपंप पर रोहुआ निवासी आसुराम (55) पुत्र समरथाराम भील नहाकर पास में ही स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अंधड़ से पास के मकान से उडक़र टिनशेड उसके ऊपर आ गिरा। जिससे उसके हाथ, पैर व गर्दन पर गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। रविवार शाम आए अंधड़ व बारिश से मंडार क्षेत्र में दर्जनों जगह पेड़ धराशायी हो गए। कुछ जगह बिजली के पोल भी गिर गए। साथ ही कई मकानों के टिन शेड उड़ गए। खेतों में खड़ी ज्वार की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
मंडार निवासी कृष्ण कोली ने बताया कि मंडार क्षेत्र में भारी मात्रा में ज्वार की फसल होती है। जो खाने के साथ पक्षियों को दाना व मवेशियों के लिए चारे के काम आती है। खेतों में खड़ी ज्वार की फसल तैयार थी व भुट्टों में दाने भरने का समय था, लेकिन अंधड़ से फसल जमीन पर पसर गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। घास के बनाए केदुए उडऩे से पशुओं का चारा भी उड़ गया। समीपवर्ती गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की ओर से संचालित मनोरमा गो लोकतीर्थ, नंदगांव गोशाला में आंधी व बारिश से भारी नुकसान हुआ। नंदगांव प्रभारी ब्रह्मचारी सुमन सुलभ ने बताया कि नंदगांव गोशाला में अंधड़ से गोवंश के आवास के लिए बने शेड, चारा गोदाम, ग्वाला आवास में भारी नुकसान हुआ है। परिसर में करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है।