Weather Update: मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। इस बार मानसून जून-जुलाई में खूब मेहरबान रहने के बाद अब अगस्त माह सूखा जा रहा है।
सिरोही। Weather Update: मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। इस बार मानसून जून-जुलाई में खूब मेहरबान रहने के बाद अब अगस्त माह सूखा जा रहा है। 25 दिन में जिलेभर में औसत से कम बारिश भी नहीं हो पाई है। इससे किसानों की फसलें सूख रही है। मानूसनी बारिश को अब केवल एक माह शेष है। आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो किसानों की खेतों में खडी फसलें जल जाएगी। जून माह में मानसून के सीजन के साथ बिपरजॉय चक्रवात आने व उसके बाद जुलाई में जमकर बारिश होने से डेढ माह में जिले का औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया। जुलाई तक अच्छी बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें लहलहा रही थी, लेकिन अब अगस्त में बारिश नहीं होने से खेतों में खड़ी फसलें धीरे धीरे मुरझाने लग गई है। किसानों को डर है कि आगामी 10 दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसलें जल जाएगी।
उपतहसील क्षेत्र में इस बार सबसे ज्यादा मूंगफली की फसल बोई गई है। अब अगस्त महिने में बारिश नहीं हुई तो फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है। मूंगफली के साथ साथ बाजरी, ग्वार, ज्वार, मूंग, तिल की फसल भी सूखने लगी है। किसानों ने बताया हजारों रुपए खर्च कर फसल को तैयार की है। अब ऐसे में बारिश नहीं होती है तो हमारी पुरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
सितम्बर में आएगा तीसरा फेज
प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, जिसके बाद मानसून का तीसरा फेज आएगा। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर माह के पहले हफ्ते में मानसून का तीसरा फेज आएगा।
अगस्त में आखिरी सप्ताह का पूर्वानुमान
मानसून ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आज 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।