28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव : सिरोही व माउंट आबू में कांग्रेस, पिण्डवाड़ा में भाजपा का परचम, शिवगंज में निर्दलीयों के भरोसे

सिरोही. जिले के चारों निकायों के 120 वार्डों की मतगणना मंगलवार को हुई। इसमें सिरोही, माउंट आबू में कांग्रेस को बहुमत मिला जबकि पिण्डवाड़ा में भाजपा को परचम लहराया।

less than 1 minute read
Google source verification
निकाय चुनाव : सिरोही व माउंट आबू में कांग्रेस, पिण्डवाड़ा में भाजपा का परचम, शिवगंज में निर्दलीयों के भरोसे

sirohi

सिरोही. जिले के चारों निकायों के 120 वार्डों की मतगणना मंगलवार को हुई। इसमें सिरोही, माउंट आबू में कांग्रेस को बहुमत मिला जबकि पिण्डवाड़ा में भाजपा को परचम लहराया। शिवगंज में निर्दलीयों के भरोसे बोर्ड बनेगा। जीत की खुशी के चलते मंगलवार को दिनभर कांग्रेस मेंं मंगलमय माहौल रहा। दो निकायों में काबिज भाजपा को जनादेश ने नकार दिया। शहरी सत्ता फिसलने के बाद भाजपा ने इस आशंका के बीच उम्मीदों की फसल बोने की तैयारी कर ली है।
सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई मतगणना में तस्वीर पौने दस बजे तक साफ हो गई। सिरोही नगर परिषद में 35 में से 22, शिवगंज में 35 में से 15, माउंट आबू 25 में से 18 तथा पिण्डवाड़ा में 25 में से 8 सीट कांग्रेस को मिली हैं। भाजपा को सिरोही में नौ, शिवगंज और माउंट आबू में क्रमश: 13 व 6 और पिण्डवाड़ा में 13 सीटें ही मिल पाईं। सिरोही में चार, शिवगंज में सात, पिण्डवाड़ा में चार तथा माउंट में एक निर्दलीय भी जीता है।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग