scriptनारादरा सरपंच ने मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण, 700 मजदूरों को वितरित किए मास्क | Naradara Sarpanch inspected MNREGA work, | Patrika News

नारादरा सरपंच ने मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण, 700 मजदूरों को वितरित किए मास्क

locationसिरोहीPublished: Apr 28, 2020 08:29:05 pm

सिरोही के लोटीवाड़ा बड़ा में मनरेगा कार्य पर मास्क बांटते सरपंच वेलाराम मेघवाल।

#Naradara Sarpanch inspected MNREGA work,

sirohi

सिरोही. नारादरा सरपंच वेलाराम मेघवाल ने ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने, मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने आदि की जानकारी दी।
सरपंच ने बताया कि लोटीवाड़ा बड़ा, लोटीवाड़ा छोटा, उम्मेदगढ़, सवली में करीब 700 मजदूर काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत की ओर से मजदूरों को मास्क बांटे गए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश कुमार परिहार, रोजगार सहायक नरपतसिंह, एलडीसी डूंगरसिंह, एएनएम प्रर्मिला, अनिता, नीलम, सुषमा, रतन देवासी आदि मौजूद थे।


अब रखनी होगी विशेष निगरानी

नया सानवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को ग्राम निगरानी समिति की बैठक पीईईओ मुकेशकुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। पिण्डवाड़ा ब्लॉक के इंसीडेंट कमांडर भंवरलाल पुरोहित ने व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में सबसे पहले प्रवासियों को होम आइसोलेशन में रखना है। इसके बाद अगर उसके रहने की सुविधा न हो तो स्कूल भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखना है। इस मौके पर पंचायत इंसीडेंट कमांडर भूपेन्द्र पुरोहित, एएनएम सौम्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोदावरी रावल, पुष्पा सोलंकी, स्नेहलता, भगवती, सीतावती, रोजगार सहायक ताराराम गर्ग आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो