14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को ड्यूटी की, सुबह जान दी

रात को वह ड्यूटी पर थीं और सुबह ही ड्यूटी पूरी कर घर लौटी थी। इसके बाद न जाने क्या हुआ कि फंदे

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 09, 2015

sirohi

sirohi

सिरोही।रात को वह ड्यूटी पर थीं और सुबह
ही ड्यूटी पूरी कर घर लौटी थी। इसके बाद न जाने क्या हुआ कि फंदे पर झूल गई। जनाना
अस्पताल में कार्यरत नर्स श्रीमती माया की मौत ने सभी को हतप्रभ कर दिया। लोग
एक-दूसरे को पूछते दिखे कि ऎसा क्या हो गया कि उसे जान देनी पड़ी। हालांकि लोग यह
भी कहते रहे कि नर्स डिप्रेशन में रहती थी। बच्चों की सार-संभाल और उसकी देखभाल की
खातिर उसके पति ने कुछ माह पहले ही फौज से सेवानिवृत्ति ली है।

पहले कोटा
पसंद, फिर इनकार


श्रीमती माया ने पहले कोटा को पसंद किया था, लेकिन बाद
में नापसंद कर दिया।उसने कुछ माह पहले ही अपना स्थानांतरण कोटा किए जाने की बात
कहते हुए आवेदन दिया था।पिछले दिनों तबादला सूची में जब कोटा अस्पताल के लिए उसका
स्थानांतरण हुआ तो उसने मना कर दिया तथा पीएमओ को लिखित मे दिया कि वह जाना नहीं
चाहती है। पहले से ही मैनपॉवर की कमी और कार्मिक की इच्छा के कारण पीएमओ ने उसे
रिलीव नहीं किया तथा इस पत्र को आगे भेज दिया, ताकि तबादला निरस्त हो जाए।


अरे सिस्टर को क्या हुआ


नर्स को आमतौर पर सिस्टर के सम्बोधन से
पुकारा जाता है। गुरूवार सुबह हादसे की जानकारी फैली, लेकिन लोगों को एकाएक विश्वास
ही नहीं हुआ। हर कोई एक-दूसरे को पूछ कर तस्दीक करता रहा कि अरे कुछ सुना, माया
सिस्टर को क्या हुआ। नर्स के घर के बाहर भी काफी लोग एकत्रित
रहे।


कार्मिकों की आखें भर आई


मृतका अर्से से जनाना अस्पताल
में ही कार्यरत थीं। मृदुभाषी व सरल स्वभाव की होने से मरीज और अन्य कार्मिक भी
उससे घुले-मिले हुए थे। हादसे के बाद कार्मिक भी गमगीन नजर आए। उसके सरल स्वभाव और
मृदुभाषा को लेकर दिनभर बातें होती रही। एक दिन पहले ड्यूटी के दौरान उसके साथ
बिताए गए पलों को याद करते हुए कार्मिको की आंखें भर आई।

नर्स ने फंदे पर
झूल कर जान दी


जनाना अस्पताल में कार्यरत नर्स ने घर में फंदा लगाकर जान
दे दी। वह कुछ समय से तनावग्रस्त थी और उपचार चल रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी
दिनेशकुमार ने बताया कि गुरूवार सुबह जनाना अस्पताल में कार्यरत श्रीमती माया (43)
पत्नी कुंजीमल घर फंदा लगाकर झूल गई। इस दौरान पति किसी काम से बाहर गया हुआ था।
आने पर उसे घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और
मौका-मुआयना किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव मोर्चरी में रखवाया गया। थाना
प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना भेजी गई है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम
करवाया जाएगा। मामले में जांच की जा रही है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी
मौका-मुआयना किया।