13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएनएल टावर में चार माह से नो नेटवर्क, आदिवासी हो रहे परेशान

बीएसएनएल कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद नहीं हुआ समाधान

2 min read
Google source verification
बीएसएनएल टावर में चार माह से नो नेटवर्क, आदिवासी हो रहे परेशान

बीएसएनएल टावर में चार माह से नो नेटवर्क, आदिवासी हो रहे परेशान

No network in bsnl tower for four months, tribals are getting upsetआबूरोड. तहसील क्षेत्र के नो नेटवर्क जोन में बीएसएनएल की ओर से आदिवासी परिवारों की सुविधा के लिए उपलागढ़ में टावर लगाया गया था, लेकिन गत चार माह से इस टावर में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की ओर से कुछ माह पूर्व ज्ञापन देकर अवगत करवाने के बावजूद अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। अन्य कम्पनियों की नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं होने से यहां फोन किसी उपयोग के नहीं है।

उपलागढ़ गांव में कुछ वर्ष पूर्व बीएसएनएल की ओर से 3 किलोमीटर रेडियस में नेटवर्क क्षमता का टावर स्थापित किया गया था। टावर शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने बीएसएनएल की सिम खरीदकर नेटवर्क सुविधा का लाभ लिया, लेकिन गत चार माह से टावर में नेटवर्क सेवा बंद है। ग्रामीणों के कई बार आबूरोड बीएसएनएल कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद अब तक सेवा बाधित है।

ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद कई बार बत्तीसा नाला बांध के अंदर बिछाई गई भूमिगत केबल को दुरुस्त कर बहाल करने का प्रयास करते रहे, लेकिन अब यह संचार सेवा पूरी तरह ठप हो चुकी है। समस्या को लेकर कुछ माह पूर्व राज्यपाल के माउंट आबू आने पर उपलागढ़ ग्राम पंचायत सरपंच भवनाराम व उपसरपंच कानाराम ने ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत करवाया था। जिला स्तरीय दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में भी उपलागढ़ में नो नेटवर्क की समस्या रखने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या अब तक दूर नहीं हो सकी है।

इन्होंने बताया ...बत्तीसा बांध का कार्य होने से अंडरग्राउंड केबल कटने के बाद ओवरहेड केबल रात्रि में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। बार-बार केबल चोरी होने से व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए हनुमान टेकरी मार्ग से केबल का कार्य करवाना प्रस्तावित है।

- सांवरियालाल डिडवानिया, बीएसएनएल कार्यालय आबूरोड