
sirohi
सिरोही. पुरीबाई पूनमाराम माली चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पुराना भवन स्कूल में रविवार को सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के कलाकार शैलेष लोढ़ा रहे। उन्होंने सिरोही शहर से जुड़े कई संस्मरण सुनाकर खूब तालियां बटोरी। लोढ़ा ने कहा कि उनका बचपन सिरोही की गलियों में बीता है। ऐसे में आज भी मन सिरोही की गलियों में विचरण करता है। उन्होंने कहा कि मेरा जन्म भले ही जोधपुर में हुआ, लेकिन बचपन यहां बीता। यहां से ही मैंने रचनाएं पढऩा शुरू किया था। ऐसे में कवि के रूप में मेरा जन्म सिरोही में हुआ। उन्होंने कहा कि बचपन में पास में भले कुछ खास नहीं था लेकिन ख्वाब ऊंचे थे। मन में कुछ बनने की ललक थी और उसी अनुरूप परिश्रम किया। ऐसे में परिश्रम करने वाले को आगे बढऩे से दुनिया की कोईताकत नहीं रोक सकती। भामाशाह रघुभाईमाली ने अतिथियों का आभार जताया। वहीं प्रधानाचार्यराजेश बारबर ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस मौके एएसपी नारायणसिंह, स्वाति लोढ़ा, निधि मेहता, संगीता पारख, मृदुला संचेती, नगर परिषद सभापति ताराराम माली, पंडित अशोक सारणेश्वर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह, लालाराम, शंकरलाल माली, शिवगंज पूर्व प्रधान अचलाराम माली, महेन्द्र प्रजापत, गोपाल प्रजापत, वर्दीचन्द माली, पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल माली, योगेश माली, ओमप्रकाश माली, प्रकाश माली, प्रकाश बी. माली, पूरणसिंह, गणपतसिंह देवड़ा, प्रवीण माली, जगदीश माली, अमृत माली, हंजारीमल छीपा, अंकुर माली, मुकेश, कांतिलाल माली, रणछोड़, घनश्याम माली, कमलेश माली, करणसिंह राठौड़, रमेश कोठारी, मगनलाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्तिक के शर्मा ने किया।
Published on:
10 Feb 2019 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
