
sirohi
सिरोही.शिक्षा के मंदिर इस बार दीपावली पर जगमगाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पहल पर शिक्षक व विद्यार्थी स्कूलों में दीपक, रंगोली और अन्य गतिविधि करेंगे।
कार्यक्रम में एसएमसी, एसडीएमसी के सदस्य, समुदायों के मुखियाओं एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्कूलों में पहली बार होने के कारण शिक्षकों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों में उत्साह है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी ने संस्था प्रधानों व स्थानीय शिक्षकों को निर्देश दिए हंै।
आवेदन की अंतिम अतिथि 20
सिरोही.कॉलेज में संचालित मेधावी व देवनारायण स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना अंतर्गत नियमित विद्यार्थी 20 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सह आचार्य डॉ. जीवी मिश्रा एवं छात्रवृत्ति शाखा के हरीश कुमार सगरवंशी से सम्पर्क कर सकते हंै।
35 ट्री गार्ड लगाए
सिरोही.डॉ.भीमराव अम्बेडकर युवा मण्डल अन्दौर के कार्यकर्ताओं ने वृक्षों को भविष्य का वास्तविक धन समझते हुए श्मशान भूमि पर 35 ट्री गार्ड लगाए। मंडल के सदस्य तलसाराम ने ट्री गार्ड भेंट किए। इस दौरान फतेहचंद, कुईयाराम, दिनेश कुमार, खासाराम, अनाराम, नारायणलाल, दौलाराम, सकाराम, श्रवण, जगदीश, शांतिलाल, गोविन्द, सुरेश, चिराग, दलाराम, मनीष, वगताराम, ठाकराराम, उम्मेद, आकाश, रमेश, हरीश, दिनेश, शिक्षक सोहनलाल आदि मौजूद थे।
Published on:
25 Oct 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
