
सिरोही डाक विभाग का कार्यालय
सिरोही. अब डाकघरों में भी बेरोजगार रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। सिरोही तथा जालोर में व्यवस्था शीघ्र शुरू होगी। इसमें बेरोजगारों को रजिस्ट्रेशन तथा प्रिंट के लिए शुल्क देना होगा। बेरोजगारों को रोजगार ? कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा डाकघर में आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
डाक घर अब नियमित काम करने के साथ ही रोजगार दिलाने में भी सहायक बनेंगे। इसके तहत पंजीकरण के लिए डाकघरों में एम्प्लायमेंट रजिस्ट्रेशन सेंटर खोले जाएंगे। बेरोजगार युवक डाकघर में नेशनल कॅरियर सर्विस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकेंगे। नए पंजीकरण के 15 रुपए, पंजीकृत प्रोफाइल अपडेट करवाने के 5 रुपए और आवेदन पत्र के प्रिंट के लिए 10 रुपए लगेंगे। पंजीकरण के बाद डाकघर द्वारा एक प्रिंट दिया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और बेरोजगार की अन्य जानकारी दर्ज होगी। दस्तावेज व पहचान पत्र लाने होंगे।
पोर्टल पर सम्पूर्ण जानकारी
डाकघर के पोर्टल पर रोजगार प्रदाता, स्किल प्रोवाइडर्स, कॅरियर काउंसलर आदि की जानकारी होगी। बेरोजगार युवक-युवती 52 सेक्टरों में उपलब्ध 3000 तरह के व्यवसायों की अपडेट जानकारी देख सकेंगे। यह जानकारी भी मिलेगी कि किस कोर्स के लिए कौन सा सेक्टर ठीक होगा तथा रोजगार के अवसर कहां उपलब्ध हैं। इसके जरिए स्किल डवलपमेंट तथा कॅरियर विकल्प बताए जाएंगे। पोर्टल नेट कनेक्टेड शहरी क्षेत्र तथा नॉन कनेक्टेड ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों के बीच सेतु का कार्य करेगा।
इनका कहना है...
भारतीय डाक विभाग एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एमओयू किया है। सिरोही-जालोर में शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया है।
- देवाराम पुरोहित, डाक अधीक्षक सिरोही-जालोर
Published on:
09 Jan 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
