24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी विद्यालयों की तर्ज पर पहली व दूसरी कक्षाओं के बच्चे को खेल-खेल में मिलेगी शिक्षा

- दी जाएगी एक्टिव बेस लर्निंग किट -प्रत्येक स्कूल को मिलेंगे १३ हजार

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

sirohi

-प्रत्येक स्कूल को मिलेंगे १३ हजार

सिरोही. निजी विद्यालयों की तर्ज पर जिले के पहली व दूसरी कक्षा के छात्र भी खेल-खेल में पढ़ाई सीखेंगे। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन कर एक्टिव बेस लर्निंग (एबीएल) किट वितरित किए जाएंगे। इससे बच्चों में सीखने और पढऩे की क्षमता का बेहतर विकास होगा।
पूर्व में विभिन्न स्तर पर मूल्यांकन में पाया कि बच्चों का शैक्षणिक विकास अपेक्षित रूप से नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद की ओर से एक्टिव बेस लर्निंग से शिक्षण कार्य का निर्णय किया। परिषद तथा एसआईईआरटी ने मिलकर हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषय की विशेष किट विकसित की। योजना के लिए सरकार ने प्रदेश के ८११८ तथा जिले के ४४ उत्कृष्ट स्कूलों में गतिविधि आधारित (एबीएल कक्ष) विकसित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिले में बनने वाले एबीएल कक्ष पर करीब १३ हजार रुपए का खर्चा आएगा।

लहर कक्षों की तर्ज पर
एबीएल के तहत चयनित विद्यालयों के कक्षों में बच्चों को सिखाने के लिए वॉल पेंटिंग करवाई जाएगी जो लहर कक्षों की तरह दिखेंगे। कक्षा में सामने की तरफ श्याम पट्ट होगा। साइड की दीवारों पर गणित, हिन्दी, कथा चित्र व अंग्रेजी के नाम व उनके चित्र होंगे। हर कक्ष में लकड़ी की चौकी होगी। इस पर बच्चे पढ़ाई से संबंधित गतिविधि कर सकेंगे। इनके अलावा हर कक्ष को एबीएल किट दिए जाएंगे।

यह होगा शामिल
सर्वशिक्षा की ओर से किट व १३,३०० की राशि दी जाएगी। किट में फ्लेशकार्ड, गतिविधि कार्ड, कार्य पत्रक, चक्री, पजल खेल शामिल हैं। किट में करीब एक दर्जन सीखने व पढऩे से जुड़ी गतिविधियां भी हैं।

इनका कहना है...
जिले में उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया है, इनको राशि तथा किट वितरण किया जाएगा। इससे बच्चों को पढ़ाने में सुविधा होगी।
- आनंदराज आर्य, एडीपीसी एसएसए, सिरोही

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग