scriptSirohi News: राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का बड़ा निर्देश, अब बुझेगी सिरोही के 8 गांवों की प्यास, जानें पूरा मामला | On the instructions of Minister of State Otaram Dewasi, new rates for tanker drivers were declared in Sirohi | Patrika News
सिरोही

Sirohi News: राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का बड़ा निर्देश, अब बुझेगी सिरोही के 8 गांवों की प्यास, जानें पूरा मामला

जलापूर्ति के लिए टैंकरों की दरें घटा देने से टैंकर चालक नहीं मिल रहे थे, ऐसे में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निर्देश पर नई दरें घोषित की गईं।

सिरोहीMay 31, 2025 / 05:07 pm

Rakesh Mishra

sirohi news

पानी का टैंकर (फाइल फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के सिरोही जिले की जल समिति की ओर से जलापूर्ति के लिए टैंकरों की दरें घटाने के बाद टैंकर चालक नहीं मिलने से गांवों में पेयजलापूर्ति में समस्या उत्पन्न होने और राज्यमंत्री के दखल के बाद दरें फिर बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि जिले की जल समिति की ओर जलापूर्ति के लिए टैंकरों की दरें घटा देने से टैंकर चालक नहीं मिल रहे थे। जिससे पेयजल समस्याग्रस्त गांवों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था।
कई गांवों से शिकायतें सामने आई थी। इसके बाद राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निर्देश पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दरों को जांच कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर नई दरें घोषित की गई। ऐसे में अब समस्याग्रस्त गांवों में पानी टैंकरों से माध्यम से पहुंच रहा है।

दरें घटाने पर नहीं मिले टैंकर चालक

गत दिनों विभाग ने 0 से 5 किमी के प्रति टैंकर 300 रुपए, 5 से 10 किमी 320 रुपए, 10 से 15 किमी तक 340 रुपए प्रति ट्रीप निर्धारित की थी। दरें कम होने से कोई भी टैंकर चालक ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति करने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसे में अब दरें फिर से बढ़ाई गई है। अब 0 से 5 किमी तक 391 रुपए, 5 से 10 किमी तक 451 रुपए एवं 10 से 15 किमी तक 535 प्रति ट्रिप निर्धारित की गई है। ऐसे में अब गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति हो सकेगी।

जिले के 8 गांवों में की जा रही टैंकरों से जलापूर्ति

जलदाय विभाग की ओर से जिले में 8 गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। इसमें जैला में 3 ट्रिप, निबोड़ा में 2 ट्रिप, सवराटा-कोटड़ा में 2 ट्रिप, मनादर में 6 ट्रिप, नारादरा में 4 ट्रिप, वाटेरा में 6 ट्रिपप, खारा-डोली फली में 6 ट्रिप, भारजा में 12 ट्रिप प्रतिदिन जलापूर्ति की जा रही है।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

जिले में टैंकरों की दरों को घटाने को लेकर राजस्थान पत्रिका ने भी 20 अप्रेल को सिरोही ग्रामीण क्षेत्र में टैंकरों से जलापूर्ति की दर 400 से घटाकर 320 की… शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस मामले में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए दरें बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की ओर से विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दरों को जांच कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर दर निर्धारण करने के निर्देश दिए गए थे। जिसकी पालना में नई दरें घोषित की गई।
यह वीडियो भी देखें

इनका कहना

जिले में ग्रीष्मकाल में जल परिवहन की दरें जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली जल समिति की ओर से निर्धारित की जाती है। तय दरों से संबंधित कुछ ग्रामों व जन प्रतिनिधियों की ओर से दरें कम होने की शिकायत मिली थी। जिस पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की ओर से विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दरों को फिर से जांच कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर दर निर्धारण करने के निर्देश दिए गए थे। जिसकी पालना में नई दरें घोषित कर दी है।
राण सिंह, एक्सईएन, पीएचईडी, सिरोही

Hindi News / Sirohi / Sirohi News: राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का बड़ा निर्देश, अब बुझेगी सिरोही के 8 गांवों की प्यास, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो