21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनारी फोरलेन पर जीप पलटने से एक की मौत, दो घायल

सरुपगंज. धनारी फोरलेन पर लग्जरी जीप पलटने एक जने की मौत तथा दो जने गंभीर घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया।

less than 1 minute read
Google source verification
धनारी फोरलेन पर जीप पलटने से एक की मौत, दो घायल

sirohi

सरुपगंज.धनारी फोरलेन पर लग्जरी जीप पलटने एक जने की मौत तथा दो जने गंभीर घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी ने बताया कि जालोर सरणा गांव निवासी मंगलाराम पुत्र जुमराम चौधरी, सुरेश कुमार पुत्र लालाराम चौधरी एवं लालाराम पुत्र भेराराम मेहसाणा से दवाई लेकर घर जा रहे थे।धनारी के पास आगे आए श्वान को बचाने का प्रसास किया तो जीप पलट गई।इससे तीनों जने घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस अन्य लोगों की सहायता से तीनों को अस्पताल लाई जहां लालाराम चौधरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने ए?बूलेंस से शव घर भेजा।


घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी
पिण्डवाड़ा.लॉक डाउन में चोरों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार रात जनापुर में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जनापुर निवासी नरेंद्रसिंह पुत्र गजेंद्रसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पिता आबूरोड की मिनरल कंपनी में काम करते हैं और कंपनी की मोटरसाइकिल से ही रात को घर आए थे। सवेरे देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी। इसके पास दो मोटरसाइकिल और खड़ी थीं, जिनको तोड़कर नुकसान पहुंचाया।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग