script

आमलारी में सामुदायिक स्वामित्व कार्यक्रम का आयोजन, बालिका शिक्षा योजनाओं की दी जानकारी

locationसिरोहीPublished: Feb 11, 2020 06:04:06 pm

सिरोही. आमलारी के राजीव गांधी भवन में सामुदायिक गतिशीलता पर आधारित कार्यक्रम सीओई का आयोजन हुआ।

आमलारी में सामुदायिक स्वामित्व कार्यक्रम का आयोजन, बालिका शिक्षा योजनाओं की दी जानकारी

sirohi

सिरोही. आमलारी के राजीव गांधी भवन में सामुदायिक गतिशीलता पर आधारित कार्यक्रम सीओई का आयोजन हुआ। इसमें सरपंच धरोपी देवी ने बालिका शिक्षा को लेकर कार्यरत संस्था एजुकेट गल्र्स का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। बालिका शिक्षा योजनाओं की जानकारी दी।
एजुकेट गल्र्स की सहायक सीनियर संचार मैनेजर मीना भाटी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में संस्था ने गांव व विद्यालय स्तर पर समुदाय को बालिका शिक्षा के लिए तैयार कर अच्छी पहल की है। ब्लॉक अधिकारी मफतलाल रांगी ने संस्था के सहयोग के बारे में जानकारी दी। इसमें बालिकाओं के नामांकन, ठहराव, सीख के स्तर में वृद्धि आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने कहा कि आज के युग में बालिका शिक्षा जरूरी है। ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन शत-प्रतिशत है और सभी नियमित रूप से विद्यालय आती हैं। टीम बालिका सुरेश कुमार, आगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा देवी, पंचायत सहायक लीलाराम, वार्ड पंच रेखा देवी, मदनलाल सैन, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, ग्रामीण उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो