23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के जयचन्दों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता – डांगी

- डाक बंगले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरज डांगी की अध्यक्षता में बैठक

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

आबूरोड. कांग्रेस की आवश्यक बैठक सोमवार को डाक बंगले में प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता नीरज डांगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डांगी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर कांग्रेस में कोई पद मिल जाता है तो इसका यह मतलब नहीं कि वह संगठन का नुमाइंदा हो गया है। संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करना जरूरी है।यदि कोई कार्यकर्ता पार्टी के लिएसमर्पण भाव से कार्य नहीं कर विरोध में कार्यकर्ता है, तो ऐसे जयचंदों को संगठन बाहर का रास्ता दिखाएगा।उन्होंने नाम न लेते हुए सिरोही के एक नेता पर निशाना साधते हुएकहा कि डीएनए टेस्ट करवाने की बात करने वाले नेता अब कहा गए। संगठन में रहते हुएविरोध में कार्य करने वाले नेता का डीएनए टेस्ट करवाएतो आरएसएस का डीएनए नहीं निकल जाए तो वह राजनीति करना छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि किसी बागी प्रत्याशी को संगठन ने वापस नहीं लिया है। इन प्रत्याशियों का समर्थन लेना सत्ता की मजबूरी है संगठन की नहीं।उन्होंने कार्यकर्ताओं से पांच साल में क्षेत्र की जनता के लिए तत्पर रहने की बात कहीं।डांगी ने मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुएक्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो विश्वास हम पर जताया है हमें सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना है। नगर अध्यक्ष जोशी ने पार्टी के पदों पर आसीन एैसे पदाधिकारियों के विरूद्ध तुरन्त प्रभाव से हटाने की कार्रवाईकी मांग की। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश परिहार ने कहा कि संगठन के लिएकैंसर सरीखी बीमारी ने पूरे जिले में कांग्रेस की स्थिति खराब करने का कार्य किया है। इस बीमारी का सब कार्यकर्ता मिलकर इलाज करेंगे। आबू पिण्डवाडा प्रत्याशी एवं प्रधान लालाराम गरासिया ने कहा कि पार्टी के के ऐसे जयचन्दों की तस्वीर उनकी आंखों में है व जल्द ही पार्टी हाईकमान के समक्ष आप सभी की भावनाओं को रखा जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हीराभाई अग्रवाल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवनीश बारोट, पूर्व पार्षद हाजी शरीफ, नूर मोहमद, उपाध्यक्ष यासिफ पठान, भवानीसिंह भटाणा, हर्षुल अग्रवाल, हैदर पठान, उपाध्यक्ष यासिफ पठान, सेवादल अध्यक्ष सुरेन्द्र छावरा, ब्लॉक महामंत्री गोपाल शर्मा, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष अनुराधा जैन, दिनेश मेघवाल, फिरोज पठान, राहुल बारोट, निकेतन बारोट, सलमान खान, रजनीश, पूर्वेश बारोट, संभाग प्रवक्ता जुनैद आदील, पार्षद जेपीसिंह, कमला पंजवानी पूजा राणा, सुमित जोशी, अनुराधा जैन, किरण रैगर, महामंत्री हस्तु मीणा, भारती राणा, रूकमणी, रोशन बानो, धापु देवी, वार्डपंच मेहरूनिशा, रणवीरसिंह, अर्चना शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किसान महारैली में भाग लेने का किया आह्वान
उधर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सोमवार को साईबाबा मंदिर परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष रसीद खान गौरान की अध्यक्षता मेंं हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ९ जनवरी को राहुल गांधीके नेतृत्व में प्रस्तावित किसान महारैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष ने रैली में सभी प्रधान, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्डपंच व पार्टी पदाधिकारियों से रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में प्रधान लालाराम गरासिया, पूर्व प्रधान अणदाराम गरासिया, सुभाष चौधरी, पूर्व सरपंच अमराराम गरासिया, धर्मेश जैन, मोहनप्रकाश गौतम, पंचायत समिति सदस्य नरसाराम, सरपंच ललिता देवी, वार्डपंच मुकेश परमार, हीरसिंह इंदा, विनोद यादव, इमरान खान, अयूब खान, साहेल खान, तेजसिंह देवड़ा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थितथे।