
जिले की मॉनिटरिंग का जिम्मा सम्भालने वाले कलक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षा को धता बताते हुए जाम छलकाया जाता है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब पीने वाले परिसर के सभी कोनों में महफिल जमा लेते हैं। कलक्ट्री में वाहन स्टैंड, मेन गेट, आरोपित बैरक के पास बने मूत्रालय, सामान्य शाखा के पास कमरे में शराब के पव्वे पड़े मिले। ऐसे में परिसर के साथ ही कार्यालयों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होता है। रात को यहां जवानों की तैनाती रहती है। पुलिस भी गश्त लगाती है। इसके बाद भी शराब पीने वाले आते हैं। तीन चार वर्ष पूर्व आईटी विभाग में बड़ी चोरी हुई और कई बार तो चंदन के पेड़ भी काट ले गए।
इनका कहना...
रात को कलक्ट्री में शराब गटकाना गलत बात है। गश्त तथा रात को तैनात होने वाले सिपाहियों को इस पर निगरानी के लिए पाबंद करेंगे।
महेन्द्रप्रतापसिंह, एसडीएम, सिरोही
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
