
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से कालका तालाब की सड़क की हालत और खराब हो गई है। भाटकड़ा चौराहे से अर्बुदा गोशाला तक बड़े-बड़े गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। बारिश के कारण पानी भरने से वाहन निकलने पर गड्डे और गहरे हो रहे हैं। इससे दुपहिया वाहन चालकों के फिसलने का खतरा बना रहता है। उल्लेखनीय है कि कालका तालाब में विशेष अवसरों के अलावा आम दिनों में भी मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा इस मार्ग पर कृषकों तथा मोना कॉलोनी की ओर आवाजाही रहती है।
Published on:
03 Jul 2017 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
