
sirohi patrika
मोबाइल गुमशुदगी के प्रकरणों को लेकर सिरोही पुलिस का विशेष अभियान
सिरोही. जिला पुलिस की ओर से गुमशुदा मोबाइल ट्रेस करने के लिए विशेष अभियान चलाकर कुल 155 मोबाइल बरामद किए। जिनकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी है। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि पिछले वर्ष से अब तक सिरोही जिले में जितने मोबाइल खोए थे। इसको लेकर जिला साइबर सेल व समस्त थानाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत 155 मोबाइल ट्रेस आउट कर बरामद किए। बरामद मोबाइलों की कीमत करीबन 30 लाख रुपए है। इन सभी मोबाइलों को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से मालिकों को सुपुर्द किए। 50 मोबाइल थाना स्तर पर ही मालिकों को सुपुर्द किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलाकर गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए जाएंगे। गुमशुदा मोबाइल पुन: प्राप्त कर लोगों के चेहरे खिल गए। इस दौरान एएसपी बृजेश सोनी समेत अन्य मौजूद रहे।
Published on:
27 Jul 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
