
sirohi
सिरोही.कोरोना वायरस ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है लेकिन इसका मुकाबला करने के लिए हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में सहयोग कर रहा है। कुछ ऐसा ही जज्बा पोसालिया के रहवासी नर्सिंग ऑफिसर मनोज परमार का है। मनोज दिल्ली राजकीय भगवान महावीर हॉस्पिटल में कोरोना पीडि़त व्यक्तियों की जान बचाने में लगे हैं। परिवार चिंतित होने के बावजूद रात-दिन सेवा में जुटे हैं।
मनोज ने बताया कि पहले सभी दोस्तों को फोन से बात कर हाल-चाल पूछ लिया करते थे लेकिन वर्तमान में समय नहीं मिलने के कारण बात भी नहीं हो रही है। वहीं शरीर पूरा पैक होने पर किसी वस्तु को छूते भी नहीं हैं। अस्पताल में सावधानी बरतनी पड़ती है।
परिवार व मित्र चिंतित
उनके मित्र व शिक्षक महेश परमार ने बताया कि मनोज का पूरा परिवार पोसालिया में ही रहता है। हम लोगों को भी गर्व होता है कि मित्र देश सेवा में लगा हुआ है। मनोज दिल्ली में अकेले होने कारण पिता, मां, बच्चे, पत्नी चिंतित हंै। उनके पिता शांतिलाल माली प्रधानाध्यापक हैं।
Published on:
24 Apr 2020 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
