
sirohi
सिरोही से भरत कुमार प्रजापत...
सिरोही. मारू प्रजापति समाज की ओर से अरविन्द पैवेलियन में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि श्रीपति धाम नंदनवन के संस्थापक गोविन्द वल्लभदास रहे। उन्होंने संगठित रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, भामाशाह मगनलाल प्रजापत, नगाराम प्रजापत, प्रकाश कुमार प्रजापत, जीवाराम प्रजापत, संदीप प्रजापत, रणछोड़ प्रजापत, अशोक प्रजापत, मोतीलाल, महेन्द्र प्रजापत व दिनेश प्रजापत रहे। फाइनल मैच मंगलवार सुबह जालोर व आजाद क्लब सिरोही के बीच खेला गया। इसमें जालोर विजेता रही। खिलाडिय़ों को अतिथियों ने ट्रॉफी व चेक देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व लीग की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। विजेता व उप विजेता टीमों को लीलाराम पेराराम की ओर से मोमेंटों एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रजापति, उपाध्यक्ष कमल दक्ष प्रजापति, महामंत्री भरत प्रजापति, सचिव दिनेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष संजय प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष कैलाश प्रजापति, मैच रैफरी रणजीत प्रजापति, सदस्य सुरेश, विकास, बसंत, दिलीप, कांतिलाल, प्रकाश, नीलेश, धीरज, अंकित, शैलेष, राकेश, प्रकाश, खुशवंत, हेमंत, मदन, मोतीलाल, दीपेकश व विजय प्रजापति ने सहयोग किया।
Published on:
13 Nov 2018 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
