
सिरोही. प्रान्तीय विषय प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद आचार्य ।,सिरोही. प्रान्तीय विषय प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद आचार्य ।,सिरोही. प्रान्तीय विषय प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद आचार्य ।
सिरोही.आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही में विद्या भारती के आधारभूत विषयों का प्रान्तीय प्रशिक्षण वर्ग गुरुवार शाम से आरम्भ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ शुक्रवार सुबह 10 बजे विद्या भारती जोधपुर प्रान्तीय सचिव महेन्द्र कुमार दवे, प्रान्त निरीक्षक गंगाविष्णु विश्नोई एवं जिला समिति संरक्षक रामलाल रावल ने मां सरस्वती, ओम् एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वर्ग 15 मई तक चलेगा।
विद्या भारती जोधपुर प्रान्त निरीक्षक गंगाविष्णु ने राष्ट्र शिक्षा नीति-2020 के बारे में बताया कि शिक्षा नीति में जो विषय अनुभवजन्य अधिगम, कला समेकित अधिगम, मॉड्यूल परम्परागत खेल व अधिगम, शिक्षण शास्त्र (सीखने के लिए नेतृत्व), सीखने के प्रतिफल, अन्तर्विषयक और बहुविषय दृष्टिकोण, आनन्दमय शिक्षण, जॉयफुल लर्निंग एवं आईसीटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें विद्या भारती के पांच आधारभूत विषय संगीत, योग, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा से बालकों के पंच कोष अन्नमय, प्राणमय, मनोमय, विज्ञान मय कोष एवं आनंदमय कोष का विकास होता है। सभी विद्या मंदिरों में 10 मिनट का अनिवार्य शारीरिक खेल प्राणायाम योग अभ्यास, संगीत में स्वर साधना कराने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षा संस्कृति का प्राण है। ज्ञान का भण्डार है। बालकों को राष्ट्र धर्म के लिए तैयार करना विद्या भारती के आधारभूत विषयों का मुख्य उद्देश्य है। अन्य विषय जिसमें सुलेख, संगणक, वैदिक गणित, शिशु वाटिका, खेलकूद, स्पोकन इग्लिंश का प्रशिक्षण प्रान्तीय विषय प्रमुख निष्णात आचार्यों द्वारा दिया जाएगा। आदर्श शिक्षा समिति, सिरोही के जिला सचिव लकाराम के अनुसार कार्यक्रम में विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के जालोर, पाली, बाली, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं सिरोही जिलों के साढ़े चार सौ आचार्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवासीय प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित हुए। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद प्रमुख प्रवीण कुमार शारदा, सिरोही जिला प्रवासी लकाराम, जालोर जिला प्रवासी अजय कुमार गुप्ता , पाली जिला प्रवासी किशनाराम, सभी जिलों के प्रवासी कार्यकर्ता व आचार्य, प्रधानाचार्य, सभी विषय प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
Published on:
13 May 2022 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
