19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साफे कुर्ते पायजामे की खरीदारी बढ़ी

- बाजारों में भी दिखा राजनीति का क्रेज

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

आबूरोड. यूं तो हर साल देवउठनी एकादशी पर सावों में शेरवानी और साफ की बिक्री तेज हो जाती है, लेकिन इस बार देवउठनी एकादशी से पहले राजनीति का रंग चढऩे से साफ की बिक्री तेज हो गई। कोई कुर्ते पायजामे सिलवाने की दौड़ में लगा है तो कोई साफे की तैयार करवा रहें है। चुनावी सरगर्मियां बढऩे के साथ नेताजी को प्रसन्न करने के लोग साफ खरीद कर पहना रहे है। इस बार सादियों की सीजन से पहले ही चुनावी सावे शुरू हो गए है। विधानसभा चुनाव ७ दिसम्बर को है, लेकिन इससे पहले ही वोट मांगने के लिए आने वाले नेताओं को साफ पहनाकर स्वागत करना भी मतदाता नहीं भूल रहे है। हर नेता औसतन १० से १२ जोड़ी कॉटन व लिनन के सफेद-कुर्ता पायजामा सिर्फ चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए सिलवा रहे हैं। नेताओं की पहली पसंद कॉटन व लिनन हैं। नेताओं के साथ उनके कार्यकर्ता भी पीछे नहीं है।
चुड़ीदार और पेंटनुमा पायजामा
टेलर गिरधरी लाल ने बताया कि इन दिनों नेता सबसे अधिक सिलवाए जा रहे हैं। टेलर्स अपने-अपने अनुभव बता रहे हैं कि गहरे रंग और कलरफुल ट्रैंड शुरु होगा। उन्होंने बताया कि जनता के बीच कोई गलत संदेश न जाए, इसलिए सभी नेताओं की पहली पंसद सफेद रंग है। इस पर अलग-अलग कंट्रास्ट रंगों की जैकेट भी सिलवाई जा रही है।
आवेदन की दौड़ और कपड़े की होड़
आवेदन जमा करवाने की दौड़ में शामिल हर नेता कपड़े सिलवा रहे। पत्रिका ने जब टैलर्स से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करवाने जाने वक्त पहनने के लिए अलग, प्रचार के लिए अलग और अन्य अवसरों पर अलग हल्के रंग वाले कपड़े सिलवाए जा रहे हैं।

अबकी बार सावे कम, करना होगा इतंजार
आबूरोड. दीपावली पर्व के बाद से ही घरों में शादी विवाह की तैयारियां शुरु हो जाती है। क्योंकि देवउठनी एकादशी के बाद से शादी के सावे रहते है। शहनाई के स्वर सुनाई देने लगते है। इसके चलते अक्सर नवंबर व दिसंबर में पूरे माह बैंड बाजे बजते है। लेकिन इस बार इन दो माह में विवाह के मुहूर्त कम है होने से सगाई के बाद शादी की बाट जोह रहे युवाओं को अगले साल का इंतजार करना होगा। अगले साल १५ जनवरी से शादी विवाह के सावे शुरु हो जाएंगे। इस बार देव उठनी एकादशी पर मात्र एक ही अबुझ शादी का शुभ मुहूर्त था, जिसमें शहर समेत जिलेभर में शादियां हुई है। शादी के कम मुहूर्त होने के कारण लाइट, टेंट, डेकोरेशन, हलवाई एवं फोटोग्राफर पहले से ही बुक है। कईयों ने तो एक दिन में दो-दो ऑर्डर बुक किए है। टैक्सियां भी काफी समय पहले बुक करवा रखी है।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग