19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चबूतरा बना पर स्मारक नहीं लगाया

मेवाड़ के वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की ४२० वीं पुण्यतिथि गुरुवार को है, लेकिन शहर के बिनानी बायपास स्थित महाराणा प्रताप सर्किल दुर्दशा का शिकार है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivek Varma

Jan 19, 2017

Put up bandstand on the monument

Put up bandstand on the monument

मेवाड़ के वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की ४२० वीं पुण्यतिथि गुरुवार को है, लेकिन शहर के बिनानी बायपास स्थित महाराणा प्रताप सर्किल दुर्दशा का शिकार है। सर्किल का निर्माण पालिका ने २००८ में करवाया था, लेकिन विकास को लेकर पालिका की ओर से कोई प्रबंधन नहीं किए जा रहे है।
ऐसे में देखभाल नहीं होने के कारण इसके चारों ओर अतिक्रमण हो रहे है। यहां पर महाराणा प्रताप के स्मारक के लिए चबूतरा बना रखा है, लेकिन उस पर महाराणा प्रताप का स्मारक नहीं लगाया जा रहा है। इसके चारों ओर झाडिय़ा उगी हुई है तथा गंदगी फैली हुई है।
पाली से मुख्य प्रवेश मार्ग है सर्किल
यह सर्किल बिनानी बायपास पर स्थित है। जहां पर शहर का पाली से आने वाले लोगों के लिए मुख्य प्रवेश मार्ग है। इसी मार्ग से पर्यटक जैन मंदिर राणकपुर, जवाई बांध के लिए जाते है, लेकिन पालिका इसके सौन्दर्यकरण को लेकर चिंतित नहीं है।
पालिका चाहे तो करवा सकती है उद्धार
यदि पालिका अध्यक्ष सहित पालिका प्रशासन चाहे तो इस सर्किल का उद्धार बिनानी से भी करवा सकती है। बिनानी सीमेंट फैक्ट्री जाने के लिए बने चौराहे पर ही बना है तथा इस पर बिनानी ने बिना इजाजत के विज्ञापन लगा रखे है जो सम्पत्ति विरुपण के नियम को धत्ता बता रहे है। बिनानी सीमेंट फैक्ट्री सीएसआर के तहत अपने आसपास के क्षेत्र के लिए सामाजिक सरोकार के तहत कार्य करती है। यदि पालिका चाहे तो बिनानी सीमेंट से सीएसआर के तहत इस सॢकल पर महाराणा प्रताप का बड़ा स्मारक लगवा कर चारों ओर
फव्वारंे लगाकर लाईटिंग करवा सकती है।