सिरोहीPublished: Jul 13, 2023 09:10:40 am
bhuvanesh pandya
Rajasthan Assembly Election 2023: देवनगरी कहे जाने वाले सिरोही को सरकार ने साढ़े चार साल में कई सौगातें दी, लेकिन स्थानीय मुद्दों ने इन कामों पर पानी फेर रखा है। मेडिकल कॉलेज से लेकर नर्सिंग कॉलेज और इंडोर स्टेडियम निर्माण सहित कई बड़े सपने साकार तो हुए, लेकिन लोगों की नजरों में मुख्यालय का विकास टूटी सडक़ों और घरों में पानी की किल्लत के बीच हिचकोले खा रहा है।
भुवनेश पंड्या
सिरोही. Rajasthan Assembly Election 2023: देवनगरी कहे जाने वाले सिरोही को सरकार ने साढ़े चार साल में कई सौगातें दी, लेकिन स्थानीय मुद्दों ने इन कामों पर पानी फेर रखा है। मेडिकल कॉलेज से लेकर नर्सिंग कॉलेज और इंडोर स्टेडियम निर्माण सहित कई बड़े सपने साकार तो हुए, लेकिन लोगों की नजरों में मुख्यालय का विकास टूटी सडक़ों और घरों में पानी की किल्लत के बीच हिचकोले खा रहा है। बरसों से पाला रेल सेवा का सपना भी आज तक पूरा नहीं हो पाया। ये भी सामने आया कि यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं है। सिरोही एयर स्ट्रिप का विस्तार भी कागजों से बाहर नहीं निकल पाया।
जब मैं सिरोही पहुंचा तो देखा कि चारों और सडक़ें खुदी हुई हैं। शहर में भीड़-भाड़ के बीच बेतरतीब यातायात व्यवस्था और गंदगी का आलम है। बस स्टैंड पर गंदगी पसरी है, सफाई की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं। बारिश के समय जलभराव भी बड़ी समस्या है। पानी के निकास का कोई इंतजाम नहीं है। मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद चिकित्सा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, लोगों को उपचार के लिए पालनपुर या उदयपुर की राह लेनी पड़ती है।