
sirohi
सिरोही. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) की जिला स्तरीय बैठक महात्मा गांधी विद्यालय पुराना भवन में हुई। बैठक में प्राध्यापकों, ब्लॉक कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने समस्या समाधान पर चर्चा की।
इसके बाद पांचों ब्लॉकों की नवीन कार्यकारिणी के गठन व चुनाव की रूपरेख तैयार कर तिथि निर्धारित की गई। इसमें 7 अगस्त को रेवदर व शिवगंज तहसील का, 8 अगस्त को आबूरोड, 9 अगस्त को सिरोही तथा 10 अगस्त को पिण्डवाड़ा ब्लॉक की कार्यकारिणी का चुनाव होगा। मतदान प्रक्रिया के दिन सभी व्याख्याताओं को भाग लेने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष नरेश परमार ने बताया कि बैठक में प्राध्यापकों को पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने, न्यूनतम वेतन 18750 करने, कटौती आदेश निरस्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, प्राध्यापकों के लिए एसीपी 10,20, व 30 वर्ष के स्थान पर 9,18 व 27 वर्ष करने आदि का मांग पत्र प्रांतीय इकाई को भेजा गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र की प्रांतीय कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी की सुंयक्त बैठक 28 जुलाई को जयपुर में हुई थी। इसमें व्याख्याताओं की जायज मांगों पर चर्चा कर मांगपत्र सरकार को प्रस्तुत किया गया था।
उधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओड़ा में कार्यरत व्याख्याता दीनदयाल सैनी का पाली मंडल में संयुक्त मंत्री व सिरोही बालिका स्कूल में कार्यरत व्याख्याता विपिन गहलोत का प्रदेश मंत्री बनने पर अभिनंदन किया गया। बैठक में सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष कमलसिंह सोढ़ा, देवाराम सुथार, फूलाराम गर्ग, सुनील गुप्ता, बुद्धसिंह चारण, रामावतार, सुनील कुमावत, रमेश खत्री, जयराम, दौलतराम आदि मौजूद थे।
Published on:
05 Aug 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
